MP के शिवपुरी में युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

पुलिस ने रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
MP के शिवपुरी में युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सीहोर गांव में एक युवक को अर्धनग्न कर रस्सियों से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बेल्ट और लात-घूंसों से उसकी बर्बर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना शनिवार रात की है, जब पीड़ित युवक अपने मोबाइल लेने रामसेवक कुशवाह के घर गया था। पीड़ित के अनुसार, उसके पिता की जमीन आरोपी पक्ष खेती के लिए बटाई पर लेते थे, जिसके चलते उसका उनके घर आना-जाना था। जब वह मोबाइल लेने पहुंचा, तो रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह ने उसे पकड़ लिया और परिवार में अफेयर के शक में मारपीट करने लगे।

युवक के कपड़े फाड़े, बेल्ट से पीटा

आरोपियों ने पहले पीड़ित युवक के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। युवक बार-बार छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।

पिटाई के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक चिल्लाते हुए नजर आ रहा है, जबकि तीनों आरोपी उसे पीटते हुए गालियां दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

पिता के साथ थाने पहुंचा पीड़ित

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक अपने पिता के साथ सीहोर थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ घटना से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने न सिर्फ उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि उसका अपमान करने के लिए वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों और वीडियो वायरल करने में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी जांच कर रही है।

MP के शिवपुरी में युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
MP: भोपाल में भिक्षावृत्ति पर पहली एफआईआर, ट्रक चालक और भिक्षुक पर मामला दर्ज
MP के शिवपुरी में युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बीजेपी पर हमला: "प्रधानमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर"
MP के शिवपुरी में युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
MP के सतना में सरकारी स्कूल की ज़मीन पर मनबढ़ों का कब्ज़ा, भवन न बनने से छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com