दिनभर की खबरें: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 60 वर्षीय गिरफ्तार

दिनभर की खबरें: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 60 वर्षीय गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश भर से बीते 12 घंटो में बाल अत्याचार, महिला उत्पीड़न की कई खबरें सामने आई हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक महीने के बच्चे को इलाज के नाम पर लोहे की गर्म सलाखों से दागा गया। तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जयपुर शहर के कानोता थाना इलाके में जले हुए महिला के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। शव नीलू किन्नर का बताया गया है। एसीपी फूलचंद मीना ने बताया कि नीलू की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम से हिन्दू बन प्रेमी से शादी करने वाली तीन बच्चों की मां ने अब सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं यूपी के ही इस्लाम नगर में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में 60 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है।

जिला अस्पताल में मासूम का उपचार करते हुए
जिला अस्पताल में मासूम का उपचार करते हुए

राजस्थान: इलाज के नाम पर नैनिहालों को मिल रहा दर्द!

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से मासूम नवजात को इलाज के नाम पर लोहे की गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है। हालांकि, इस क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है। सरकार के जनजागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद गांवों में आज भी इलाज की यह परंपरा चली आ रही है। निमोनिया होने पर यहां लोहे की गर्म सलाखें मासूम बच्चों के कोमल शरीर पर लगाई जाती है। खास बात यह है कि यहां अस्पताल में उपचार करने की बजाय परिजन भी इसी तकलीफदेय पद्धती से बच्चों का उपचार करवाना पसंद करते हैं। इसे यहां डाम लगाना बोलते हैं। बीते दिनों पनोतियां गांव की एक महिला एक महीने 6 दिन के मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाने की बजाय अरवड़ गांव में एक व्यक्ति के पास ले गेई। तथा कथित वैद्य ने बच्ची को देख कर मां को बताया कि उसे निमोनिया हो गया है। अब डाम लगाने पर ही इलाज हो पाएगा। मां ने भी मासूम को लोहे की गर्म सलाखों से डाम देने की अनुमति दे दी। इसके बाद बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो बेबस मां अपने रिश्तेदार की सलाह पर सरकारी अस्पताल लेकर गई। बच्ची की नाजुक हालत को देख कर भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया। मासूम का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

राजस्थान: कोनाता में नीलू किन्नर का था जला हुआ शव, तीन गिरफ्तार

जयपुर शहर के कानोता पुलिस थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को महिला के अधजले शव नीलू किन्नर का था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के साथ ही हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक नीलू किन्नर के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के शक में दोस्त ने ही दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या के बाद कानोता थाना इलाके में पापड़ रोड पर ले जाकर शव को जलाया था।

कोनाता एसीपी फूलचंद मीणा ने द मूकनायक को बताया कि नीलू किन्नर जयपुर के मानसरोवर इलाके में रह रही थी। वह गांवों में जाकर बधाई लाती थी। नीलू की दोस्ती जवाहरनगर टीना में रहने वाले नरसी मीणा से थी। घटना से एक दिन पहले ही नीलू नरसी मीणा व एक अमरुदों के बाग के पास कटपुतनी नगर में रहने वाले ढोलकिया के साथ फागी की तरफ बधाई लेने गई थी। वापसी में रास्ते में इन में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार नीलू के दोस्त नरसी को संदेह था कि नीलू अब किसी और युवक के साथ दोस्ती बढ़ा रही है। इससे वह नाराज था। उसने ढोलक बजाने वाले के साथ मिलकर नीलू को मार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने शहर से दूर गांव में फेंकने का प्लान बनाया। फिर अपने चचेरे भाई को पेट्रोल लेकर बुलाया। तीनों कार से शव लेकर पापड़ रोड पहुंचे। जहां पेट्रोल डाल कर शव को जला दिया।

शाहीन से सीमा बनी विवाहिता को दहेज की खातिर घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के फजलपुर में धर्म परिवर्तन कर शाहीन से सीमा बनी विवाहिता ने अब ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ सरुपुर पुलिस थाने में शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

पुलिस के अनुसार कस्बा हर्रा की रहने वाली शाहीन उर्फ सीमा पुत्री शमशाद ने बागपत जिले के बिनौली थाना इलाके के फजलपुर तेड़ा गांव के रहने वाले प्रेमी संदीप पंवार से शादी की थी। इस दौरान प्रेमी से शादी के समय शाहीन नाम बलकर उसने अपना नाम सीमा देवी रख लिया था। इस दौरान संदीप से उसे बच्चे हुए। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते आ रहे हैं। तीन बच्चे होने के बाद भी ससुराल वालों की दहेज की मांग खत्म नहीं हुई। पीड़िता ने दहेज लोभी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामला बागपत का बताकर टरका दिया। पीड़िता ने कहा कि जबकि उसका मायका यहां पर है। ससुराल वालों से उसे अपनी जान का खतरा है। यदि पुलिस ने उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की तो वह एसएसपी कार्यालय में शिकायत देगी। थाना प्रभारी निरीक्षक सरूरपुर देव सिंह रावत का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 60 वर्षीय अधेड़ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इस्लामनगर थाना इलाके में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज आरोपी किताब सिंह (60) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पिता ने तहरीर में बताया कि उसकी 11 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। वह उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। पड़ोस में रहने वाला आरोपी किताब सिंह उसे बहला फुसला कर अपने घर के अंदर ले गया। जहां उसने बची के साथ गंदी हरकत की। बच्ची को ले जाते मोहल्ले के बच्चों ने देखा था। काफी देर तक बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान एक बच्ची ने बताया कि उनकी बेटी किताब सिंह के साथ घर में गई है। वहां जाकर देखा तो आरोपी ने बच्ची को कमरे में बंद कर रखा था। आरोपी के चुंगल से निकाल कर पिता ने पुलिस शिकायत की। पिता की तहरीर पर इस्लाम नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह के अनुसार आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है।

दिनभर की खबरें: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 60 वर्षीय गिरफ्तार
मणिपुर सीएम के पैतृक आवास पर क्यों हुआ हमला?
दिनभर की खबरें: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 60 वर्षीय गिरफ्तार
मणिपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे कई गंभीर रूप से घायल, छात्रों पर सख्ती का आरोप
दिनभर की खबरें: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में 60 वर्षीय गिरफ्तार
दिल्ली: मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को उठाने पर मुस्लिम की मॉब-लिंचिंग का क्या है पूरा मामला, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com