मध्यप्रदेशः सागर की ‘बसंती’ पर मानव तस्करी का आरोप, नाबालिग से करवाती थी अवैध धंधा!

मध्य प्रदेश में सागर की ’बसंती’ पर मानव तस्करी का आरोप
मध्य प्रदेश में सागर की ’बसंती’ पर मानव तस्करी का आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में महिला द्वारा मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने दो गुमशुदा बच्चियां भी बरामद की हैं। इस मामले में गिरफ्तार महिला पर देह व्यापार से लेकर अवैध शराब तक के मामले दर्ज हैं। उसका नाम बसंती है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस गिरोह का कोलकाता निवासी एक युवक भी सागर में गिरफ्तार हुआ है। इस मामले में मानव तस्करी के तार कई जगह से जुड़े होने की बात कही जा रही है।

जैसीनगर महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी बसंती और अंतुर को गिरफ्तार कर लिया है। बसंती शातिर महिला है जो अवैध शराब बिक्री, मानव तस्करी और नाबालिग लड़कियों की शादी के नाम पर धोखाधड़ी जैसे अपराधों में शामिल है। पुलिस के मुताबिक, बसंती ने दोनों बच्चियों के लिए ग्राहक अंतुर को बुलाया था जो कोलकाता के गोपालनगर से आया था।

लड़की को नशे का आदि बनाया

14 साल की बच्ची सागर में अपने रिश्तेदार के घर रहती थी। वह यहां बसंती के संपर्क में आई। बसंती ने दोस्ताना बढ़ाकर लड़की को धीरे-धीरे शराब का आदी बना दिया। इसके बाद उसे डरा-धमकाकर शराब बिकवाने लगी। इस बीच बसंती ने नाबालिग की 3 शादियां भी करवा दीं। ये शादियां शंकरगढ़, तिली और एक अन्य स्थान पर हुईं। लड़की की शादी के बदले बसंती को एक बार 25 हजार और दो शादियों में प्रत्येक में 50 हजार रुपए मिले। शादी के बाद बसंती अन्य किसी महिला को भेज देती थी। नाबालिग से शादी होने के कारण शिकायत करने कोई आगे नहीं आता था।

लड़की के परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे उसे अपने गांव ले आए। इस पर बसंती ने गांव पहुंचकर विवाद किया। वह नाबालिग पर लगातार किसी अन्य बच्ची को साथ लाने का दबाव बनाने लगी। नहीं लाने पर उसके भाई पर झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद नाबालिग गांव की ही एक 8 साल की बच्ची को साथ लेकर सागर पहुँच गई।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस बच्चियों को ढूंढते हुए मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला में बसंती के घर पहुंची। यहां कोलकाता का युवक भी मिला। पुलिस द्वारा मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस को उसके पास से सिर्फ एक आधार कार्ड मिला जो बिना फोटो का है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अंतुर राय, निवासी सिंथोलिया गोपालनगर कोलकाता पश्चिम बंगाल बताया। वह कुछ समय पहले ही बसंती के संपर्क में आया था। फोन पर ही मिलने और नाबालिग से शादी करने की बात हुई।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों पर मानव तस्करी का मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com