'यूपी में का बा-2' पर पुलिस ने गायिका को इन 7 बिन्दुओं पर भेजा नोटिस

लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने पर यूपी पुलिस ने नोटिस भेजकर 3 दिन में मांगा जवाब
नेहा सिंह राठौर, गायिका
नेहा सिंह राठौर, गायिका

उत्तर प्रदेश। यूपी में का बा…2 ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह गाना यूपी के कानपुर देहात में हुई घटना पर कटाक्ष के रूप में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने गाया था। अब इस गाने को लेकर कानपुर देहात पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है। पुलिस का कहना है कि इस गाने ने लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। यूपी पुलिस ने बीती रात गायिका के दिल्ली स्थित आवास पर भी जाकर नोटिस दिया। पुलिस ने इस नोटिस के जरिये तीन दिन में जवाब मांगा है। वहीं नेहा सिंह राठौर का कहना है कि यह गाना गाकर उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। वह अपने वकील के जरिये इस नोटिस का जवाब भेजेंगी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में कानपुर देहात में बीते दिनों पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से मां और बेटियां दोनों जिंदा जलकर मर गई थी। इस कार्रवाई को लेकर सरकार की जमकर फजीहत हुई थी। इसी घटना को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने "यूपी में का बा -2" बनाकर यूटुयूब और ट्विटर पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह गाना वायरल हो गया। गाना गाकर सुर्खियों में आईं लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया। 

कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने जारी किया नोटिस

नेहा को नोटिस कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने भेजा है। 21 फरवरी 2023 को नेहा के दिल्ली के एड्रेस पर पुलिस ने उनको नोटिस थमाया। इस नोटिस में नेहा से 7 सवालों का जवाब 3 दिन के भीतर मांगा गया है। पुलिस का दावा है कि नेहा के गीत से समाज का माहौल बिगड़ रहा है।

लोकतांत्रिक देश में रहती हूं, सबको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

नेहा सिंह राठौर ने कहा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सबको ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। मुझे पहले भी चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें लगा कि मैं डर नहीं रही, तो अब ये नोटिस आई है। मैं गाना गाती हूं और गाती रहूंगी। सरकार भाजपा की है, तो सवाल सपा से तो पूछूंगी नहीं!"

बहुत चुनकर तैयार किये गए हैं प्रश्न- "हाँ कहो तो फँसो, न कहो तो फँसो"

नेहा ने कहा, "यूपी पुलिस ने बहुत ही मेहनत करके यह नोटिस तैयार किया है। इसमें बहुत ही दिमाग लगाया गया है। इस नोटिस में हाँ कहो तो फँसो और न कहो तो फँसो! मैं कानूनी सलाह लेकर ही इन सवालों के जवाब दूंगी।  

गायिका के दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस के साथ यूपी पुलिस
गायिका के दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस के साथ यूपी पुलिस

क्या कहते हैं पुलिस के अफसर?

सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि थाना अकबरपुर में लिखित और मौखिक शिकायत मिली है। इसमें कहा गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर नाम की महिला ने अपलोड किया है। इससे समाज में वैमन्यस्ता और भेदभाव की स्थिति पैदा हुई है। इस पर संज्ञान लेते हुए अकबरपुर थाना प्रभारी ने नेहा सिंह राठौर को 160 CrPC का नोटिस भेजा है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अकबरपुर थाना प्रभारी की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में पुलिस ने लिखा है- डिजिटल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं... 'यूपी में का बा' उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में स्थिति स्पष्ट करें।

  1. क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं।

  2. यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं।

  3. क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं। यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं।

  4. वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं।

  5. यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं। आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।

  6. यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।

  7. उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

नेहा सिंह राठौर को पुलिस द्वारा नोटिस भेजने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट किया -

यूपी में का बा

यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा

यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा 

यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा

यूपी में कारोबार का बंटाधार बा

यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा

यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा

यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा

यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया विरोध

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस द्वारा भेजे गए इस नोटिस का विरोध करते हुए बयान जारी किया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा, "यूपी सरकार द्वारा इस तरह नोटिस भेजने की अधिकार सेना निंदा करती है। यह असंवैधानिक है। यह सरकार की मनसा को स्पष्ट जाहिर करता है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com