मलीशा खारवा: सपनों के हकीकत में बदलने की 'कहानी'

लग्जरी ब्रांड फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स ने अपने ‘द युवती कलेक्शन’ के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया.
मलीशा खारवा: सपनों के हकीकत में बदलने की 'कहानी'

मुम्बई। "मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।" इन लाइनों को सार्थक कर दिखाया है मुंबई के धारावी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 14 साल की मलीशा खारवा ने। आज मलीशा के पास दो हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी हैं।

मुंबई के धारावी स्लम एरिया में रहने वाली मलीशा खारवा को लग्जरी ब्रांड फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स ने अपने ‘द युवती कलेक्शन’ के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'हमारा उद्देश्य इन युवाओं को अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित, सशक्त और सक्षम बनाना है, चाहे वे कहीं से भी आए हों, और उनका सपना कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो। मलीशा खारवा की कहानी उस शक्ति की याद दिलाती है, जिससे वे निखरी हैं। उनकी कहानी विपरीत परिस्थितियों में सफलता का बड़ा उदाहरण है।

मुंबई के धारावी में स्लम में रहने वाली खारवा जब पांच साल की थी, तभी उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को रैम्प पर मॉडलिंग करते हुए देखा। उसी समय मलीशा ने मन में ठान लिया कि वो इसी में अपना करियर बनाएंगी।

गरीब परिवार में हुआ जन्म

मुंबई के धारावी में झुग्गी में रहने वाली मलीशा लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए अभियान 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। इसके बाद वह लोगों के बीच फिर चर्चा में आ गई हैं। मलीशा एक इतने गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं कि जहां 2 वक्त की रोटी नसीब हो पाना भी गनीमत है। मलीशा बचपन से ही बहुत बडे़ सपने देखा करती थी। वह सपने देखने के साथ उन्हें पूरा करने पर यकीन करती हैं।

पक्के घर और बेहतर शिक्षा के लिए पैसे जोड़ना चाहती हैं मलीशा

मीडिया रिपोर्ट में फॉरेस्ट एजेंशियल्स का कैंपेन (युवती कलेक्शन) मलीशा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद युवा दिमागों को सशक्त बनाना है। मलीशा एक पेशेवर चाइल्ड मॉडल बनना चाहती हैं। वह एक पक्के घर, अच्छा खाना और बेहतर शिक्षा के लिए पैसे जमा करना चाहती हैं। वह कहती हैं, "मुझे अपना ये घर पसंद है, लेकिन कई बार हमारे पास पर्याप्त खाना और पानी नहीं होता, वहीं बारिश में सोना मुश्किल होता है क्योंकि हमारे पास छत नहीं है।

लेकिन ये सफर आसान नहीं था। साधारण से परिवार में रहने वाली मलीशा के पिता बच्चों की पार्टी में जोकर बनकर जाते थे। यही उनके रोजगार का साधन था। वहीं, मलीशा के परिवार में माता-पिता के साथ एक छोटा भाई भी है।

रॉबर्ट हॉफमैन की खोज हैं मलीशा

2020 में जब हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन जब मुंबई एक म्यूजिक वीडियो शूट करने आए थे तो उन्होंने मलीशा को पहली बार देखा था। उस दौरान लॉकडाउन की वजह से उन्हें यहीं रहना पड़ा और जब मलीशा ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया तो वह हैरान हो गए। बाद में उन्होंने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही के सालों में उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं। तब से मलीशा कई मॉडलिंग गिग्स का हिस्सा बन चुकी हैं।

इसके अलावा उन्हें ‘लिव योर फेयरीटेल’ नाम की एक शार्ट फिल्म में काम करने का मौक़ा मिला था। अब उन्हें फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स ने अपने नए कलेक्शन द युवती सिलेक्शन का चेहरा बनाया है। जिसको लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉबर्ट ने कहा था, 'मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसने झुग्गी में एक छोटी लड़की को देखा था जो बेहद खूबसूरत थी और वो मलीशा थी। लेकिन मैंने उसे काम पर नहीं रखा, क्योंकि वो पार्टिसिपेट करने के लिए बहुत ही खूबसूरत थी और मैंने उसके बजाय उसके कजिन को काम पर रखा था।'

मैगजीन के कवर पेज पर बनाई जगह

रॉबर्ट ने ही मलीशा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया जिस पर अब मलीशा अपने फोटोशूट शेयर करती हैं। रॉबर्ट ही मलीशा के मैनेजर भी हैं। हाल ही में मलीशा को फेमस फैशन मैगजीन कॉस्मोपॉलिटन ने भी अपने कवर पेज पर पेश किया।

ब्यूटी ब्रांड ने शेयर किया वीडियो

ब्यूटी ब्रांड ने खारवा को 'द युवती कलेक्शन' के चेहरे के रूप में पेश किया और एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यात्रा के हर चरण में यहां की सुंदरता है। हम इसे एक समय में एक अनुष्ठान के रूप में मना रहे हैं।'  वीडियो की शुरुआत खारवा से होती है, जो फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कलेक्शन के उत्पादों को आजमाते हुए नजर आ रही हैं। जबकि अंत 'क्योंकि आपके सपने मायने रखते हैं" मैसेजे के साथ समाप्त होता है।

इंस्टाग्राम पर लाखों फालोवर्स

मलीशा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.33 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वह कई लड़कियों की प्रेरणा हैं, जो गरीबी में पैदा हुईं, लेकिन सपने देखने और खुद पर विश्वास करने की हिम्मत रखती हैं। मलीशा कंटेंट क्रिएटर हैं। अभिनय और मॉडलिंग में उनकी दिलचस्पी कंटेंट लिखने के अपनी इसी सफर के दौरान पैदा हुई।

मलीशा‌ अचीवमेंट

मलीशा के पास वर्तमान में हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं। मलीशा कॉस्मोपॉलिटन और पीकॉक जैसी बड़ी मैगजीन के कवर पर नजर आ चुकी हैं। मलीशा शॉर्ट फिल्म ‘लिव योर फेयरी टेल’ में नजर आईं। लग्जरी ब्यूटी ब्रांड ‘फॉरेस्ट एसेंस्शियल’ का चेहरा बनी हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com