मध्य प्रदेश: पूर्व विधायक पर प्रेमिका को धमकाने का आरोप, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मकान का मालिकाना हक नहीं मिलने और धमकियां मिलने के बाद पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर.
पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा
पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ाफाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के पूर्व विधायक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। महिला ने धरमपुरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा पर उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। महिला के आरोप के मुताबिक मकान का मालिकाना हक नहीं मिलने और धमकियां मिलने के बाद पीड़िता ने धामनोद थाने में शिकायत की जिसके बाद इस मामले में मेड़ा सहित अन्य 6 आरोपियों पर धारा 506, 34 भादवि और 3(2)(वीए) एससी, एसटी, एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में एक महिला को पूर्व विधायक द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया। जिसमें कहार मोहल्ला निवासी बबीता पति कैलाश मुवेल जिसके दो बच्चे हैं, जो अपने पति से अलग हो चुकी थी। जिसके बाद से उसका कथित तौर पर धरमपुरी विधानसभा सीट के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ प्रेम संबंध था। जिसका पूरा खर्चा व परिवार की देखभाल मेड़ा द्वारा ही की जा रही थी, लेकिन 29 नवंबर के पूर्व से ही पूर्व विधायक ने पीड़ित महिला से बातचीत करना बंद कर दी एवं कहार मोहल्ले का मकान भी उसके नाम पर नहीं कराया गया।

आरोप है कि मकान नाम कराने को लेकर दिनांक 29 नवंबर को महिला ने पंचीलाल मेड़ा से बातचीत की तो उसके द्वारा मकान देने से मना कर दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही महिला को प्रताड़ित किया गया। वहीं, आरोपी कुंदन राजपूत निवासी बैंगंदा के साथ-साथ भीम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर व विजय पाटीदार व रोहित सिंगारे द्वारा भी महिला को प्रताड़ित किया गया। इसके बाद महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया था।

महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से शिकायत मिलने के बाद धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया था कि धामनोद थाने पर पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, जांच के उपरांत आरोपियों में धरमपुरी पांचीलाल मेड़ा, भीम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, विजय पाटीदार, कुंदन राजपूत व रोहित सिंगारे पर धारा 506, 34 भादवी एवं 3(2)(va) एससी/ एसटी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में द मूकनायक ने पूर्व विधायक पांचीलाल मेडा से बात करने के लिए फोन लगाया लेकिन बात नहीं हो सकी।

पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा
एमपी: दोपहिया से चलने वाले नवनिर्वाचित आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कैसे जीता जनता का विश्वास?
पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा
मजिस्ट्रियल जांच में खुलासा: यूपी के जेल में बन्द दलित युवकों को जहर देकर मारा, फिर रस्सी से शव लटकाया
पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा
राजस्थान: दलित के चेहरे पर थूका, छाती पर मारी लात, हवामहल विधायक बाल मुकुन्दाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com