होली के बहाने जापानी लड़की से बदसलूकी

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
होली के बहाने जापानी लड़की से बदसलूकी

नई दिल्ली। होली के दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक जब युवती पर रंग लगा रहे हैं तो वो काफी असहज दिख रही हैं. इसी दौरान एक शख्स उसके सिर पर अंडा फोड़ देता है. इस पर लड़की 'बाय-बाय' बोल रही है. इसके बावजूद लड़के बदतमीजी करते दिख रहे हैं. होली के जश्न के दौरान एक जापानी महिला के साथ हुरियारों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर बदतमीजी कर दी। उसे जबर्दस्ती छूने लगे और घेरकर काफी देर तक परेशान करते रहे। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि मामले के अपडेट में कहा जा रहा है कि इस मामले में तीन लड़कों को पकड़ा गया है। जापानी महिला बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई है।

ये घटना दिल्ली के पहाड़गंज की बताई जा रही है जहां पहली बार भारत में होली खेलने आई लड़की के साथ लड़कों ने छेड़छाड़ की. इस पूरी घटना का वीडियो पहले खुद पीड़िता ने शेयर किया था, लेकिन बाद में इसे हटा लिया. हालांकि सोशल मीडिया पर अब भी तमाम अकाउंट्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, "उन लोगों को जो अराजकता में शामिल थे, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ताकि ऐसा दोबारा न हो कभी." एक अन्य ने लिखा, "वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़के ने जापानी लड़की को पकड़ा और फिर करीब 5-6 सेकेंड पर थप्पड़ मारता रहा, अंडे भी फोड़े. ऐसी हरकत पर तो हमें शर्म आती है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "पुलिस को शामिल करने की आवश्यकता है और सभी को सलाखों के पीछे होना चाहिए." एक चौथे ट्विटर यूजर ने कहा, "यही कारण है कि मैंने होली मनाना बंद कर दिया है."

अंडे मारे, स्प्रे डाला, कसकर दबोचा

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का जापानी लड़की को बुरी तरह से जकड़कर उसके दोनों गालों पर रंग लगाता दिख रहा है. फिर किनारे खड़ा दूसरा लड़का जोर से लड़की से सिर पर अंडा मारता है. तभी एक अन्य लड़का आकर लड़की को पकड़ लेता है और अंडा मारने वाला लड़का इस बार उस पर स्प्रे डालता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कई लड़के उस पर रंग लगाते हैं और उसे कसकर पकड़ लेते हैं.

लड़की इन सबसे बचने की काफी कोशिश करती है लेकिन लड़कों का झुंड उसे ऐसा करने नहीं देता. इस दौरान लड़की नहीं नहीं करती रहती है. वह किसी तरह इन लड़कों के झुंड से बचकर अलग आती है और खुद को बचाने का प्रयास करती है. तभी एक लड़का जो पहले ही उसे काफी परेशान कर चुका होता है एक बार फिर से उसे हैप्पी होली बोलते हुए बुरे तरीके से छूता है इस पर लड़की उसे थप्पड़ मार देती है.

महिला आयोग ने क्या कहा ? 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि वो मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज रही है कि वो वीडियो देखे और बदतमीजी करने वाले को गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि काफी शर्मनाक है कि होली के दिन किसी विदेशी महिला के साथ ऐसा हो रहा है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी वीडियो ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. 

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया-“होली पर विदेशी नागरिकों के साथ यौन उत्पीड़न दिखाते हुए सोशल मीडिया पर बहुत परेशान करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं! मैं दिल्ली पुलिस को इन वीडियो की जांच करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए नोटिस जारी कर रहा हूं! पूरी तरह से शर्मनाक व्यवहार!"

स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा है कि "जितनी बार मैं यह वीडियो देखती हूं. उतनी बार मेरा खून खोल रहा है. इनमें से किसी को भी नहीं छोडूंगी कुछ भी हो जाए, सुनिश्चित करेंगे कि एक एक लफंगा सलाखों के पीछे हो."

दिल्ली पुलिस ने जापानी एंबेसी को लेटर लिखा

इस मामले में पुलिस ने जापानी एंबेसी को लेटर लिखा है. जिसमें आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हमें इस मामले में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस इसकी जांच कर रही है.

मुस्लिम महिलाओं पर भी रंग भरे गुब्बारे फेंके गए

1 दिन पहले दिल्ली में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जिसमें कुछ लोग होली के दिन मुस्लिम महिलाओं पर रंगों से भरे गुब्बारे मार रहे थे. इस वीडियो को अमीर फैजान नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया था. इस घटना पर भी स्वाति मालीवाल ने अपनी आपत्ति जताई थी. उन्होंने वीडियो पर भी ट्वीट करके लिखा की "एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें मुस्लिम महिलाओं को गुब्बारे और रंग मारकर उनका वीडियो बनाया जा रहा है.होली एक सुंदर त्यौहार है. आपस में खुशियां मनाने का त्यौहार है. ऐसे घटिया हरकतों के लिए नहीं है".

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com