हरियाणा: शादी से इनकार करने पर स्कूली छात्रा की हत्या, गिरफ्तार आरोपी ने कहा..

हरियाणा: शादी से इनकार करने पर स्कूली छात्रा की हत्या, गिरफ्तार आरोपी ने कहा..

हरियाणा के यमुना नगर जिले में एक विभत्सकारी घटना सामने आई है जहां जिले के हुड्डा क्षेत्र में एक सरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर 19 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या कर दी। मामला तब संज्ञान में आया जब 23 अप्रैल को हुड्डा में सड़ी गली हालत में एक शव बरामद हुआ, शव के पास से एक पर्स बरामद की गई जिससे उसकी पहचान कोमल के रूप में की गई।

कोमल पिछले 17 अप्रैल से लापता थी जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में कराई थी, कोमल अपने घर के ही पास एक ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का काम सीखने जाती थी लेकिन 17 अप्रैल को ब्यूटी पार्लर जाने के लिए अपने घर से निकली कोमल अपने घर वापस नहीं लौटी। परिजन के शिकायत के बाद छानबीन करने निकली पुलिस ने कोमल का शव बरामद किया।

शव बरामद होने के 36 घंटो के अंदर ही त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने कोमल के हत्यारे को अपने गिरफ्त में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव है वह एक रेस्टोरेंट में काम करता है।

यमुनागर DSP कंवल जीत सिंह ने बताया की, स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया, शव के पहचाना होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गौरव ने हत्या की बात को कबूल किया है, उसने बताया की, वह कोमल से शादी करना चाहता था इसलिए 17 अप्रैल को एक सुनसान जगह पर उसने कोमल को रोककर उसे जबरन शादी के लिए राजी करना चाहता था लेकिन कोमल जब इस बात को लेकर राजी होने की जगह उसका विरोध करने लगी तो उसने आवेश में आकर एक ईंट उठाकर कोमल के सर मार दी जिससे चोटिल होकर वह वहीं गिर गई। बाद में उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर पास के ही झाड़ियों में उसके शव को छुपा दिया।

स्थानीय मीडिया चैनलों में छपी खबर के अनुसार विगत कुछ वर्षों से गौरव कोमल का पीछा कर रहा था, जिसकी शिकायत कोमल के परिजन ने पहले ही दर्ज कराया था। स्थानीय पुलिस पहले भी आरोपी को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

हरियाणा: शादी से इनकार करने पर स्कूली छात्रा की हत्या, गिरफ्तार आरोपी ने कहा..
दलित हिस्ट्री मंथ: महिला समानता व अधिकारों के पैरोकार थे बाबा साहब डॉ. अंबेडकर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com