नेशनल स्कूल बैंड चैंपियनशिप जीतकर लौटी झारखंड की बेटियों का सीएम सोरेन ने किया अभिनंदन

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बैंड टीम ने 24-25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने के बाद 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी शानदार प्रदर्शन दिया था।
नेशनल स्कूल बैंड चैंपियनशिप जीतकर लौटी झारखंड की बेटियों का सीएम सोरेन ने किया अभिनंदन
Published on

रांची। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन-2025 में चैंपियनशिप का खिताब जीतकर लौटी झारखंड की बेटियों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने आवास पर अभिनंदन किया।

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बैंड टीम ने 24-25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने के बाद 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी शानदार प्रदर्शन दिया था। झारखंड के लिए पहला मौका था, जब नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यहां की कोई बैंड टीम शामिल हुई हो।

मुख्यमंत्री ने बैंड टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से झारखंड का नाम रोशन किया है। टीम में शामिल छात्राओं ने प्रतियोगिता और परेड के दौरान बैंड डिस्प्ले से जुड़े अपने अनुभव भी सीएम के साथ साझा किए।

सीएम सोरेन ने कहा कि आप भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करें। सरकार आपको बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से जिस भी तरह की सहायता की जरूरत होगी, वह उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वे अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर सामने ला सकें। यहां के बच्चे-बच्चियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए भी सरकार कार्य कर रही है। बच्चों के एक्सपोजर के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

बैंड टीम के अभिनंदन के अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन, स्टेट नोडल अफसर धीरसेन सोरेंग, फिजिकल एजुकेशन शिक्षक निशा पन्ना, प्रशिक्षक प्रेम राणा, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के जरनैल सिंह और अमरवीर सिंह मौजूद रहे।

(With inputs from IANS)

नेशनल स्कूल बैंड चैंपियनशिप जीतकर लौटी झारखंड की बेटियों का सीएम सोरेन ने किया अभिनंदन
तेलंगाना: अंतर्जातीय शादी करने पर दलित युवक की हत्या, ससुराल वाले और दोस्त पर मामला दर्ज
नेशनल स्कूल बैंड चैंपियनशिप जीतकर लौटी झारखंड की बेटियों का सीएम सोरेन ने किया अभिनंदन
IIM बेंगलुरु के बाद अब IISc में जातिगत भेदभाव: इंफोसिस के सह-संस्थापक और IISc के 17 प्रोफेसरों के खिलाफ क्या है ये मामला?
नेशनल स्कूल बैंड चैंपियनशिप जीतकर लौटी झारखंड की बेटियों का सीएम सोरेन ने किया अभिनंदन
अमृतसर: डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा से तोड़फोड़ के विरोध में दलित कार्यकर्ताओं ने लुधियाना रोड किया जाम

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com