उत्तराखण्ड: बीजेपी नेता के होटल व्यवसायी बेटे पर रिसेप्शनिस्ट की हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप, प्रशासन ने चलाया होटल पर बुलडोजर

उत्तराखण्ड: बीजेपी नेता के होटल व्यवसायी बेटे पर रिसेप्शनिस्ट की हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप, प्रशासन ने चलाया होटल पर बुलडोजर

नई दिल्ली। उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीजेपी नेता के होटल में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसका शनिवार को ऋषिकेश की चिल्ला नहर से शव बरामद किया गया। एसएसपी पौढ़ी गढ़वाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने, आईपीसी की धारा 302 और 201 की धाराएं लगाई गई है।

उल्लेखनीय है परिजनों ने होटल मालिक बीजेपी नेता पर युवती को गायब करने का आरोप लगाया था। वहीं बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 सितम्बर 2022 को क्षेत्रीय थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य के बेटे, रिसॉर्ट मैनेजर सहित एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल की रहने वाली 19 साल की युवती यमकेश्वर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर तैनात थी। युवती की मां ने बताया, "मेरी बेटी 18 सितंबर को अचानक लापता हो गई। उसका फोन भी बंद जा रहा था। मैंने होटल के स्टॉफ और मैनेजर से उसके बारे में पूछा। उन्होंने मुझे कोई जानकरी नहीं दी। वह उसके होटल से घर जाने की बात कर रहे थे। वह घर नहीं पहुंची थी। मैंने सब जगह पता करने के बाद 21 सितम्बर 2022 को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।"

आरोपी पुलकित आर्य
आरोपी पुलकित आर्य

होटल मैनेजर और कर्मचारी को गिरफ्तार किया

युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड की पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के साथ रिसॉर्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर (35) और कर्मचारी अंकित गुप्ता (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिन्हे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों की निशानदेही पर शव नहर से किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर युवती का शव 24 सितम्बर 2022 को ऋषिकेश के चिल्ला नहर से बरामद किया है। बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य इस वनंतरा रिसॉर्ट के मालिक थे। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने, आईपीसी की धारा 302 और 201 की धाराएं बढ़ाई हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 23 सितंबर 2022 को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कौन है पुलकित आर्य?

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे हैं। आर्य से जब पूछा गया कि उनके बेटे पर जो आरोप लगाए गए हैं, आप क्या कहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि ये सब झूठे आरोप हैं।

आरोपी की पिटाई

इस हत्याकांड में जब ऋषिकेश में पुलिस पुलकित आर्य, अंकित, सौरभ भास्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए कोटद्वार ले जा रही थी। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी रोककर आरोपियों की पिटाई कर दी। वहीं वीडियो बनाने वाले पत्रकारों के साथ भी अभद्रता की गई है। इस दौरान आरोपियों के कपड़े भी फाड़ दिए गए थे।

इधर, अधिकारियों ने कहा कि लड़की के लापता होने के मामले को हत्या के मामले में बदल दिया गया है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने कहा, "आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने, आईपीसी की धारा 302 और 201 की धाराएं लगाई गई हैं। सरकार ने इस हत्या की जांच एसआईटी से कराने का फैसला लिया है।" वहीं, इस हत्याकांड के पीछे की वजह भी सामने आने लगी हैं।

युवती के दोस्त के बयान से मचा हड़कंप

इस मामले में मृतक युवती के एक दोस्त का बयान सामने आया है। उसने आखिरी बार उससे बात की थी। 18 सितंबर की रात 8.30 बजे के बाद 18 मिनट तक बात हुई थी। इस दौरान पीड़िता ने कहा था कि मैं फंस गई हूं। उसके बयान को अब काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बातचीत के बाद ही युवती की हत्या हुई थी। दोस्त ने मीडिया के सामने उस रात की पूरी बात बताई है। वहीं होटल की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने मुख्य आरोपी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होटल को ध्वस्त करने के लिए बिल्डोजर चलवा दिया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com