वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और उसके तीन दोस्तों की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने तीन दोस्तों के साथ देर रात लाइब्रेरी से पढ़ाई करके हॉस्टल लौट रही थी। रास्ते में तीन युवक मोटरसाइकिल पर आकर उन्हें रोक लेते हैं।
आरोप है कि इन युवकों ने पहले छात्रा के साथ मौजूद तीनों छात्रों की पिटाई की और फिर छात्रा से छेड़छाड़ कर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़िता ने तुरंत विश्वविद्यालय के प्रो-क्टोरियल बोर्ड को दी, जो कैम्पस में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को कैंपस के पीछे स्थित सिर गोवर्धन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बीएचयू के पूर्व शारीरिक शिक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं।
घटना की खबर फैलते ही छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गौरव बंसल ने बताया, “आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।”
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.