द मूकनायक को बताया संघर्षों से भरे सफर का किस्सा
पटना। बिहार के बेगूसराय जिले के पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल बबली कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डीएसपी पद पर चयनित हुईं है। पुलिस की नौकरी, सात महीने की बच्ची व पढ़ाई को एक साथ संभालने में बबली को खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन चुनौतियों को हराकर वह एक मिसाल बन गईं हैं, जिससे सभी आयुवर्ग के लोग प्रेरणा ले रहे हैं। अब वह ट्रेनिंग के लिए जा रही हैं। द मूकनायक ने बबली कुमारी से उनके इस सफर के बारे में बातचीत की। पेश है रिपोर्ट-
बबली बताती हैं कि, "परिवार की सबसे बड़ी बेटी होने के नाते जिम्मेदारियां थीं। इसलिए मैं सरकारी नौकरी की तलाश में थी। इसके लिए तैयारी करती रहीं। इस बीच 2013 में जिले के एक साधारण परिवार में शादी हुई। शादी के बाद पढ़ाई जारी रखते हुए साल 2015 में कॉन्स्टेबल की नौकरी मिली।"
लेकिन इसके बाद भी बबली नहीं रुकीं, वह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी करती रहीं और अब अपने तीसरे प्रयास में बीपीएससी परीक्षा पास करने में सफल हुईं।
अभी बेगूसराय जिले के पुलिस लाइन में कांस्टेबल पद पर तैनात बबली की इस सफलता से हर कोई खुश है। वह मूल रूप से गया कि ही रहने वाली हैं। उनके पति छोटा-मोटा व्यापार करते है।
बबली ने आगे बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह माँ बनने वाली है तो उन्होंने सोचा था कि शायद अब आगे मंजिल हासिल करने का सफर यही रुक जाएगा। उस वक्त बच्चे की अच्छी परवरिश करने के विचार मन में चल रहे थे। बाद में बच्ची के जन्म के बाद बिहार बीपीएससी के मेंस परीक्षा के परिणाम में पास हो गईं। जिसके बाद पटना जाकर इंटरव्यू की तैयारी की और डीएसपी के पद पर चयनित हुईं। बावली ने बताया कि, वह तीसरे प्रयास में परीक्षा में सफल हो पाई हैं।
अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं को समझूंगी
द मूकनायक ने बबली कुमारी से सवाल किया कि, वह कॉन्स्टेबल से डीएसपी बनने जा रही है। ऐसे में आगे किस तरह से काम करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, कॉन्स्टेबल रहते हुए उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। "आवश्यक काम में भी छुट्टी नहीं मिलना एक बड़ी परेशानी है। लेकिन मैं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं को समझने की कोशिश करूंगी।" बबली ने बताया कि, वह हमेशा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करती रही हैं। आगे भी वह पूरे निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी।
एसपी ने किया सम्मानित
कॉन्स्टेबल से डीएसपी बनने वाली बबली को बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया, और शुभकामनाएं भी दीं। एसपी ने बताया कि, मूल रूप से बबली कुमारी गया जिले की रहने वाली हैं। वर्तमान में बेगूसराय पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। अपने पद पर रहते हुए बबली ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से काम किया और परीक्षा की तैयारी भी करती रहीं।
पति ने हमेशा किया आगे बढ़ने के लिए प्रेरित
बबली अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार और पति का भी आभार जताती हैं। बबली का कहना है कि, परिवार ने उनके प्रयास का समर्थन किया। उनके अनुसार "मेरे पति ने मुझे कभी खुद को सीमित करने के लिए नहीं कहा, हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, इस तरह उन्होंने अपनी भूमिका निभाई।"
इस तरह से बबली की सफलता सभी के लिए मिसाल बनी हुई है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.