उत्तर प्रदेश : अमेठी में दलित लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ़्तार

अमेठी में दलित लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ़्तार / The Mooknayak
अमेठी में दलित लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ़्तार / The Mooknayak

अमेठी। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दलितों के साथ अत्याचार के मामले भी बढ़ रहे हैं। एक बार फिर से प्रदेश में एक दलित लड़की के साथ कथित मारपीट की घटना सामने आई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई यूपी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अमेठी में 16 साल की एक दलित लड़की की डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में लड़की को दो लड़के जमीन पर पैरों से कुचलते दिख रहे हैं। वीडियो में लड़की को दो लड़के डंडे से पीट रहे हैं और वहीं कुछ और लोग इसका वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। एक मिनट से ज्यादा के वीडियो में दो आदमी इस 16 साल की दलित लड़की को बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडिओ में, लड़को को लड़की के पैर के तलवों पर डंडे बरसाते हुए देखा जा सकता।

आपको बता दें कि, इस नाबालिग दलित लड़की पर कथित तौर पर चोरी का आरोप लगाया गया था। इस वीडियो में तीन महिलाएं भी लड़की से पूछताछ करती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की दर्द से कराह रही है और आदमी उसके बाल पकड़कर उसे घसीट रहे हैं।

हिन्दुस्तान के अनुसार, मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के फुलवारी गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले सूरज सोनी के घर से कुछ दिनों पहले दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। कहा जा रहा है कि लड़की के साथ मारपीट इसी घटना को लेकर की गई। मिशन अंबेडकर के फाउंडर सूरज कुमार बुद्ध ने घटना का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

पिता ने दर्ज कराया केस

द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शहर अमेठी के सर्कल अधिकारी अर्पित कपूर ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि, 27 दिसंबर को लड़की के पिता की शिकायत के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

दर्ज किए गए केस में लड़की के पिता ने बताया है कि, "उनकी बेटी मानसिक रूप से अस्थिर है। रास्ता भटकने के बाद आरोपी के घर में घुस गई। जिनके घर में घुसी वो उसे चोर समझ लिए और उसको पीटा।"

सर्कल अधिकारी अर्पित कपूर ने  बताया कि इसमें तीन आरोपी जिनका नाम; शुभम गुप्ता, राहुल सोनी और सूरज सोनी है, के खिलाफ पुलिस ने पाक्‍सो एक्‍ट, एससी-एसटी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पकड़े गए आरोपी

वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आज गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।

सूरज कुमार बुद्ध ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "अमेठी बाल शोषण मामले में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में 2 लाख दिए हैं। मैं परिवार के लगातार संपर्क में हूं। आपको अगली प्रगति के बारे में सूचित रखेंगे। सभी को धन्यवाद। जय भीम,"

प्रियंका गांधी ने की थी निंदा

अमेठी के मामले की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निंदा की थी। उन्होंने बुधवार को ट्विट कर लिखा, "प्रदेश में रोजाना औसतन 34 जातिवादी अपराध और महिलाओं के खिलाफ 135 अपराध दर्ज होते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को नहीं गिरफ्तार करती है तो हम आंदोलन करेंगे।" फिलहाल, आज गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com