उत्तर प्रदेश: मजदूरी का पैसा मांगने पर दुकानदार ने की दलित दंपति की पिटाई, वीडिओ वायरल होने के बाद मामला दर्ज

मजदूरी का पैसा मांगने पर दुकानदार ने की दलित दंपति की पिटाई [फोटो साभर- ट्विटर]
मजदूरी का पैसा मांगने पर दुकानदार ने की दलित दंपति की पिटाई [फोटो साभर- ट्विटर]

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में मजदूरी का पैसा मांगने आए दलित युवक की एक दुकानदार द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडिओ भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि, दुकानदार ने पत्नी और बच्चे की भी पिटाई की।

बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम दसगवां का बताया जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति महिला को पीट रहा है, और गालियां दे रहा है. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी प्रत्यक्षदर्शी ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले के आगे बढ़ते देख दलित युवक की तहरीर पर बांगरमऊ कोतवाली ने उस दुकानदार के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर दिया. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में अभी भी जुटी हुई है.

मामले में पीड़िता लीलावती पत्नी जयराम द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि, उसका पति बीते शनिवार की शाम में मजदूरी के पैसे मांगने ग्राम कलवारी महमदाबाद निवासी एक दुकानदार की कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर गया था। जब उसके पति ने पैसे की मांग की तो दुकानदार ने उसके पति की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी. जिसकी सूचना मिलते ही वह अपने बेटे गुड्डू के साथ दुकान पर पहुंची. जैसे ही वह दुकान पर पहुँची दुकानदार ने उसकी और उसके बेटे गुड्डू की पिटाई कर दी। पीड़ित की तरफ से आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 323/504/506/3/(1)10 एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पीड़िता के बेटे ने कहा, पुलिस नही कर रही कार्यवाई

पीड़िता लीलावती के पुत्र गुड्डू ने द मूकनायक को बताया कि, "विनय ठाकुर ने जबरन हमारे साथ भी मारपीट की। थाने पर दरोगा ने हमसे कहा कि समझौता कर लो। हम लोग रात के 11 बजे तक बैठे रहे लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी। थाना बांगरमऊ के इंस्पेक्टर ओमकार राय ने मेरे बड़े भाई अजित कुमार को थप्पड़ भी मारा। हमें थाने में भी बैठा दिया गया। मोबाईल में मौजूद वीडियो को सिपाहियों ने डिलीट कर दिया। पुलिस हमारे मामले में कार्यवाई नहीं कर रही है।"

पुलिस ने केस दर्ज, शुरू की जांच

वहीं इस घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि, जयराम अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव महामदाबाद स्थित शराब ठेके के निकट दुकान पर गया हुआ था. जहां पर किसी बात को लेकर दुकानदार से वाद विवाद हुआ और वह घर चला गया। जिसके बाद वह पत्नी बच्चे के साथ दुबारा दुकानदार के पास पहुंच गया. जिसके बाद दुकानदार से मारपीट शुरू हो गई.

बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि, मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com