यूपी: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न

कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्यों के साथ प्रदेश के 23 जिलों के बच्चों का बाल हितग्राहियों के साथ संवाद कराया गया।
यूपी: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न

लखनऊ। दीक्षांत समारोह सप्ताह के दौरान विज्ञान फाउंडेशन, समाज कार्यवाह विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, डाइलॉग वर्क्स CACL, NACG, SCORE के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन 02 दिसम्बर 2023 को राधा कमल मुखर्जी हॉल, समाज कार्य विभाग में किया गया।

कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्यों के साथ प्रदेश के 23 जिलों के बच्चों का बाल हितग्राहियों के साथ संवाद कराया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी बातें राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सम्मानित सदस्या डॉ. शुचिता चतुर्वेदी व अनीता, आयोग के सम्मानित सदस्य श्याम त्रिपाठी, लखनऊ विश्वविद्यालय के सम्मानित प्रोफेसर गीतांजलि मिश्र, डीन अकादमिक, लखनऊ विश्वविद्यालय के सम्मानित प्राक्टर डॉ. राकेश द्विवेदी, व अन्य संस्थाओं के सम्मानित अतिथियों के सामने रखीl

उद्घाटन सत्र के समापन में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समाज कार्य विभाग के सम्मानित विभागाध्यक्ष प्रोफ. अनूप भारती ने कहा कि, विश्वविद्यालय ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देता है व बच्चों के अधिकार के प्रति कटिबद्ध हैं. आगे भी वो ऐसे आयोजनों में सहायक होंगे. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके सभी अधिकारों की रक्षा करना बड़ों के साथ-साथ हितग्राहकों व शिक्षण संस्थानों का कर्तव्य है.

कार्यक्रम में कई संस्थाओं के साथियों ने भी अपना वक्तव्य रखा। इनमें वाटर ऐड से फर्रूख रहमान खान, एन ए सी जी से वैभव, यू पी फोर्सेस से रामायण यादव, तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया।

बच्चों ने संवाद में कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें प्रमुख थे स्कूल ना चलना, मंद बुद्धि बच्चे / मूक बधिर बच्चों के लिए स्कूल के बारे में, बच्चों की बंधुआ मजदूरी के बारे में, बाल मजदूरी के बारे में, बस्तियों के विस्थापन / नदी से विस्थापन के बारे में, बच्चों के साथ हिंसा, पोषण के बारे में, क्षेत्र में सरकारी स्कूल का ना होने का नुकसान तथा स्कूल की अन्य दिक्कतों के बारे में बात की।

इन सबकी बात सुनने के बाद, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सम्मानित सदस्यों सुश्री शुचिता, सुश्री अनीता व श्री श्याम त्रिपाठी ने सबकी बात सुनकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया.

यूपी: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
पर्यावरण प्रदूषण से बचाने वाले कृषि उपकरणों पर भी सरकार ले रही 12-18 प्रतिशत जीएसटी: यूपी के विधायक
यूपी: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
मध्य प्रदेश: लाड़ली बहना स्कीम की दम पर भाजपा का सरकार में आने का दावा कितना सच?
यूपी: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
मध्य प्रदेश: बेमौसम बारिश से किसानों की हजारों हेक्टेयर तैयार फसल बर्बाद
यूपी: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ ‘राज्य स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम’ सम्पन्न
नई दिल्ली: क्या आप भी सर्दियों में बदलाव कर रहे हैं महसूस!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com