उत्तर प्रदेश: चंद्रशेखर पर हमला करने वाले आरोपियों की कार बरामद, पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया

कार के दरवाजे में लगी गोली
कार के दरवाजे में लगी गोली

सहारनपुर। जिले के देवबंद में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने हमलावरों की कार बरामद कर ली है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सहारनपुर के देवबंद थाने में भीम आर्मी के पदाधिकारी और चंद्रशेखर के भाई मनीष कुमार की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

सहारनपुर के देवबंद में 28 जून शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच रास्ते में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद दिल्ली से सड़क के रास्ते घर लौट रहे थे। इस दौरान वह देवबंद में एक कार्यकर्ता के घर भी जाने वाले थे। चंद्रशेखर आजाद अपनी फॉर्चूनर कार में अपने भाई के साथ मौजूद थे। इस दौरान पीछे से आई स्विफ्ट डिजायर कार एचआर 70 डी 0278 से उतरे कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके वाहन पर चार राउंड फायरिंग की थी। गोली उन्हें छूकर निकल गई थी, जिससे वह घायल हो गए थे। चंद्रशेखर को इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कार पर भी गोलियों के निशान देखे गए थे।

गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूकर निकली थी। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर है। फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूट गए थे। हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस लगातार आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं से संयम बनाएँ रखने की अपील की

हमले के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान चंद्रशेखर ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की, "मुझे ठीक से याद नहीं है, लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई। हमने यू-टर्न ले लिया। घटना के वक्त मेरे छोटे भाई समेत हम पांच लोग कार में थे।"

चंद्रशेखर और उनके भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

28 जून की देर रात चंद्रशेखर और उनके भाई मनीष की तहरीर पर देवबंद पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक हमलावर गाड़ी का नंबर भी सामने आ गया था। बताया गया कि हमलावर सफेद रंग की छोटी कार से आए थे। वहीं जिस गाड़ी का नंबर बताया गया था, वह स्विफ्ट डिजाइर है। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। इसके साथ ही चार सन्दिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-
कार के दरवाजे में लगी गोली
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर के देवबंद में चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, गोली छूकर निकली, सुरक्षित
कार के दरवाजे में लगी गोली
उत्तर प्रदेश: 10 रुपए के विवाद में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कार के दरवाजे में लगी गोली
उत्तर प्रदेश: बालिका सुधार गृह की लड़कियों का नग्न वीडियो बनाने, प्रताड़ित करने आरोप!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com