यूपी के बस्ती में ऑनर किलिंग का मामलाः दलित प्रेमी को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका की भी हत्या कर दफनाया

यूपी के बस्ती में दलित प्रेमी और मुस्लिम समुदाय की लड़की की हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसनी
यूपी के बस्ती में दलित प्रेमी और मुस्लिम समुदाय की लड़की की हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसनी

यूपी के बस्ती में दलित प्रेमी और मुस्लिम समुदाय की लड़की की हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसनी। पीड़ित दलित परिजनों ने लड़की के परिवार पर लगाया हत्या का आरोप। लड़के की लाश गन्ने के खेत में मिली, जबकि लड़की के दफनाए गए शव को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं।

बस्ती। जिले में बीते शनिवार को एक साथ दो हत्याओं का मामला सामने आने के बाद जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसमें पहले आरोपियों ने लड़की को मौत के घाट उतारा, उसके बाद उसके प्रेमी दलित किशोर की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। मामले में, लड़की मुस्लिम थी, जबकि उसका प्रेमी दलित समुदाय से था, जो लड़की के घर मजदूरी करता था.

जानिए क्या है पूरा मामला?

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया चेत सिंह गांव निवासी अंकित (18) उसी गांव के इरशाद के यहां मजदूरी करता था. अंकित के परिवार में अंकित सहित उसके चार भाई, एक बहन और उसके माता-पिता हैं. वह अपने परिवार में सबसे छोटा था और गांव में ही रहकर मुस्लिम परिवार के घर मेनहत-मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था. अंकित के परिजन बताते हैं कि, अंकित उनके (आरोपियों) घर खेती-बाड़ी, घरेलू काम और उनका ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, और उन्हीं के घर अधिकतर खाना भी खाता था.

अंकित की मां ने द मूकनायक को बताया कि, "घटना के एक दिन पहले उसकी मां (आरोपी की मां) मेरे घर से मेरे बेटे को बुला कर ले गई थीं."

"शुक्रवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच वह घर से खाना खाकर निकला। उसका फोन लगातार बज रहा था. वह जल्दीबाजी में थोड़ा बहुत खाना खाकर मोबाइल लेकर घर से निकल गया. वह इरशाद के घर गया था. क्योंकि उन्हीं लोगों का कॉल (आरोपियों) उसके मोबाइल पर सबसे अधिक आता था. वह रात को गया लेकिन लौटकर नहीं आया. दूसरे दिन शाम को मेरे भाई की लाश गन्ने के खेत में मिली," अंकित के बड़े भाई संदीप (22) ने द मूकनायक को बताया

संदीप ने भाई के कथित आरोपियों के बारे में बताते हुए इरशाद और इरफान का नाम लिया जो दोनो भाई हैं, और इन्हीं के घर अंकित काम करता था. इन्हीं इरशाद और इरफान की बहन अमीना खातून थी जिससे कथित रूप से संदीप का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

आरोपी के घर के पीछे मिला अंकित का मोबाइल

संदीप ने आगे बताया कि, "हमने सुबह सुना कि उसकी (आरोपी) बहन मर गई है, तो मैंने भी अपने भाई के पास कॉल किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठ रहा था. भाई के मोबाइल पर अन्य कई लोगों ने भी कॉल किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा. काफी खोजबीन के बाद शाम को लड़की के घर के पीछे मेरे भाई का फोन मिला, और उसके कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में उसका शव मिला। शव देखते ही मैंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मेरे भाई का प्राइवेट पार्ट भी काटा गया था." संदीप ने कहा, "हम लोग बहुत गरीब हैं. परिवार चलाने के लिए हम सभी भाई मेहनत-मजदूरी करते हैं. मेरा भाई उनके घर हरवाही (घर का प्रत्येक काम करने वाला मजदूर) करता था. वह अधिकतर उनके यहां ही रहता था, वहीं खाता और सोता था."

"भाई के साथ प्रेम प्रसंग था यह हम विश्वास से नहीं कह सकते, लेकिन गांव के कई लोग मुझसे कहते थे कि गांव में कोई काण्ड (कोई अनहोनी का पूर्वानुमान) होने वाला है. तो हम अपने भाई को समझा-बुझा कर घर में रहने की हिदायत देते थे. लेकिन वह किसी की बात नहीं मानता था." संदीप ने कहा, "भाई जैसे ही 5-10 मिनट के लिए घर पर आता तुरंत उन लोगों का फोन आ जाता था. भाई के मोबाइल पर उन लोगों का इतना फोन आता था कि उतना किसी सरकारी सर्विस करने वाले के मोबाइल पर फोन नहीं आता होगा।"

नहीं मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट

"कल ही पोस्टमार्टम के बाद हमें लाश मिली है, और हम उसका दाह संस्कार भी कर चुके हैं. लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें नहीं मिली है." अंकित के भाई ने पुलिस के प्रति असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा.

रात में खोद कर निकाली गई लाश

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन के आदेश पर देर रात कब्र की खुदाई कर अमीना खातून का शव पुलिस ने बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना दो समुदायों के बीच होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। जानकारी के मुताबिक मामले में, दलित किशोर की मां कुमारी देवी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।

मामले में गिरफ्तारी की जानकारी के लिए द मूकनायक ने रुधौली प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा से संपर्क किया तो उन्होंने गिरफ्तारी के बारे में सूचना देने से मना कर दिया। उन्होंने जवाब में कहा, "अभी इस बारे में नहीं बता पाएंगे, अभी कार्यवाई चल रही है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com