यूपी: अंधविश्वास के चलते 7 साल के बच्चे की ऐसी निर्मम हत्या

यूपी: अंधविश्वास के चलते 7 साल के बच्चे की ऐसी निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश। यूपी में शाहजहांपुर में कांट क्षेत्र में सात साल के बच्चे को अंधविश्वास में मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या का खुलासा हुआ। बच्चे के पेट पर चार, गले पर दो और कमर के पास एक बार नुकीली चीज से गोदा गया। इतना ही नहीं, उसके पेट पर नुकीली चीज से तीन लकीरें भी बनाई गईं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तंत्र-मंत्र के चलते हत्या मान रही है। पुलिस ने क्षेत्र के तीन तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने वाले क्षेत्र के ही लोग हो सकते हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में बिलसेनपुर गांव निवासी नन्हे सिंह के बेटे उत्तम सिंह (7) का शव 19 फरवरी 2023 की शाम गन्ने के खेत में मिला था। खेत में बच्चे का खून से लथपथ शरीर मिलने से हड़कम्प मच गया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। 20 फरवरी 2023 को बच्चे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो हर कोई चौंक गया। बच्चे की हत्या के समय उसके पेट पर 4, गले पर 2, कमर से नीचे एक बार नुकीली चीज से गोदा गया। हैरत की बात ये है कि हत्यारों ने उसके पेट पर नुकीली चीज से तीन लकीरें भी बनाई थीं।

तंत्र-मंत्र में की गई हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद माना जा रहा है कि बच्चे की हत्या तंत्र-मंत्र के चलते की गई। जिस समय शव मिला था तब उसकी शर्ट पर एक भी छेद नहीं था। जबकि उसके शरीर पर सात जगह पर नुकीली चीज गोदी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तंत्र-मंत्र के चलते बच्चे की हत्या करना बताया जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्र के रहने वाले तीन तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का मानना है कि बच्चे की हत्या करने वाले लोग उसके आसपास क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। हालांकि परिवार अभी भी किसी से भी रंजिश होने से इंकार कर रहा है।

क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया, "बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।"

पहले भी हुई कई घटनाएं

बीते 3 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में काला जादू की सारी विद्या हासिल करने के लिए 25 साल के युवक ने अपने ‘‘गुरु’’ की हत्या कर दी। जादू-टोने के लिए काला जादू का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ टोनाही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2005 के तहत दंडनीय अपराध है। टोनाही शब्द का इस्तेमाल काला जादू के संदर्भ में किया जाता है।

ओडिशा में भी सामने आई घटना

ओडिशा के ढेंकनाल जिले के परजंगा थाना क्षेत्र के अंबापलास गांव में 19 फरवरी 2023 को ही एक शख्स ने काला जादू करने के लिए अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। मानव बलि की इस संदिग्ध मामले में पुलिस ने आरोपी अस्तम खटुआ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

अंधविश्वास में दो महिलाओं के काट दिए थे स्तन

बीते अक्टूबर 2022 में केरल के पतनमतिट्टा जिले में काला जादू के नाम पर दो महिलाओं की बलि देने का हैरतअंगेज मामला सामने आया था। आर्थिक मदद करने के नाम पर इन महिलाओं को यहां बुलाया गया और फिर अपहरण कर उनकी 24 घंटे में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस का कहना था कि तांत्रिक ने आरोपी को अपनी वित्तीय परेशानियों को खत्म करने और अमीर बनने के लिए मानव बलि देने की सलाह दी। उसने अधिक पैसा कमाने के लालच में आरोपी और उसकी पत्नी के साथ मिलकर दो महिलाओं के अपहरण के कुछ समय बाद ही बलि दे दी और शवों को टुकड़े-टुकड़े कर घर में ही पीछे की ओर दबा दिया था। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद शफी, भगवल सिंह और लैला भगवल सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी के 89वें दिन चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

यूपी: अंधविश्वास के चलते 7 साल के बच्चे की ऐसी निर्मम हत्या
अंधविश्वास: महिला पर भूत का साया बताकर तांत्रिक ने हाथों में रखे अंगारे!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com