अतिरिक्त पुलिस कमांडो की तैनाती के खिलाफ क्यों प्रदर्शन कर रहीं मणिपुर की आदिवासी महिलाएं?

कुकी संगठन का आरोप है कि इंफाल पूर्वी जिले में हाल के अभियानों में हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी समुदाय को बदनाम करने के लिए ‘पहले से गढ़ी’ गई साजिश है।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में वॉल ऑफ रिमेंबर्स के सामने अगस्त में एक प्रदर्शन के दौरान कुकी महिलाएं।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में वॉल ऑफ रिमेंबर्स के सामने अगस्त में एक प्रदर्शन के दौरान कुकी महिलाएं। फोटो- राजन चौधरी, द मूकनायक

नई दिल्ली। म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह शहर में आदिवासी महिलाओं का एक समूह पिछले कुछ दिनों से यहां ‘अतिरिक्त’ पुलिस कमांडो की तैनाती का विरोध कर रहा है, कुकी बहुल शहर मोरेह से लगभग 3 किमी दूर चिकिम गांव में महिलाएं धरने पर बैठी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुकी इंपी’ और ‘कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी’ (सीओटीयू) जैसे कई आदिवासी संगठनों ने दावा किया कि शहर में इंफाल घाटी से अधिक पुलिस कर्मियों को शामिल करने के प्रयास चल रहे हैं और इससे शांति भंग हो सकती है। सीओटीयू ने एक बयान में कहा, ‘अर्द्धसैनिक बलों और भारतीय सेना की मौजूदगी और मोरेह के भीतर शांति सुनिश्चित करने के बावजूद, हेलिकॉप्टरों के माध्यम से अतिरिक्त मैतेई पुलिस की तैनाती गंभीर चिंता का विषय है।’

इसमें दावा किया गया कि इंफाल पूर्वी जिले में हाल के अभियानों में हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी समुदाय को बदनाम करने के लिए ‘पहले से गढ़ी’ गई साजिश है। ‘कुकी इंपी’ ने इंफाल-मोरेह सड़क के किनारे काकचिंग लमखाई और वांगजिंग क्षेत्रों में मैतेई लोगों द्वारा कथित तौर पर स्थापित की गई चौकियों को हटाने की भी मांग की।

द मूकनायक ने मणिपुर में रहने वाली क्रिस्टी से बात की, "यहां पता नहीं कितने प्रदर्शन होते रहते हैं। यहां के लोगों की जिंदगी आसान नहीं है। इन प्रदर्शनों में हिंसा भी होती है। कितने लोगों की जान भी चली जाती हैं। हमेशा ही कमांडो, पुलिस बल आदि को हटाने के लिए प्रदर्शन होता ही रहता है। क्योंकि यहां की जनता इन लोगों पर भरोसा नहीं करती है। उनको लगता है कि यह लोग कहीं ना कहीं अशांति फैलाते हैं। उनको इन लोगों पर भरोसा नहीं होता। यहां की महिलाएं बिल्कुल भी पुलिस वालों पर भरोसा नहीं करती हैं, इसलिए वह हमेशा प्रदर्शन का हिस्सा रहती है", कुकी बाहुल्य जिले चुराचांदपुर की निवासी क्रिस्टी ने द मूकनायक को बताया।

इस मामले पर आईआरबी (Indian Reserve Battalion) से रिटायर्ड रघु सिंह (66), जो मोयरोंग के खोयोल कैथेल राहत शिविर में हैं, द मूकनायक को बताते हैं कि, हाल ही में खबर आई थी की कुछ कुकी लड़के ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे। इसलिए कुकी नहीं चाहते हैं कि उनके एरिया में ‘अतिरिक्त’ पुलिस कमांडो फोर्स की तैनाती हो।

अधिकारियों ने कहा कि असम राइफल्स के एक कमांडेंट और अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने पिछले कुछ दिनों में प्रदर्शनकारियों के साथ कई बार बातचीत की लेकिन मुद्दे का समाधान अभी तक नहीं हुआ है।

आपको बात दें कि, मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53% है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40% हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में वॉल ऑफ रिमेंबर्स के सामने अगस्त में एक प्रदर्शन के दौरान कुकी महिलाएं।
मणिपुर हिंसा: हमले की घटना को कवर करने गए पत्रकारों को कवरेज से रोका, फुटेज डिलीट करने के लिए किया मजबूर; पत्रकार संगठनों का सैनिकों पर आरोप
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में वॉल ऑफ रिमेंबर्स के सामने अगस्त में एक प्रदर्शन के दौरान कुकी महिलाएं।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में वॉल ऑफ रिमेंबर्स के सामने अगस्त में एक प्रदर्शन के दौरान कुकी महिलाएं।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में वॉल ऑफ रिमेंबर्स के सामने अगस्त में एक प्रदर्शन के दौरान कुकी महिलाएं।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में वॉल ऑफ रिमेंबर्स के सामने अगस्त में एक प्रदर्शन के दौरान कुकी महिलाएं।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com