Tamil Nadu Tribal Girl: आदिवासी छात्रा को भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय में मिली बीटेक सीट, समुदाय में ख़ुशी की लहर

कविता की मां आर. पूंगोडी कुवैत में घरेलू कामकाज कर परिवार का खर्च चला रही हैं। कविता ने पुलियंपट्टी स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) से 12वीं कक्षा पास की।
Tamil Nadu Tribal Girl: आदिवासी छात्रा को भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय में मिली बीटेक सीट, समुदाय में ख़ुशी की लहर
Tamil Nadu Tribal Girl: आदिवासी छात्रा को भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय में मिली बीटेक सीट
Published on

चेन्नई: तिरुवन्नामलाई जिले के पुलियंपट्टी गांव की मलयाली आदिवासी समुदाय की आर. कविता ने भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (आईएमयू), विशाखापट्टनम में नौसैनिक वास्तुकला और शिप बिल्डिंग (Naval Architecture and Ship Building) पाठ्यक्रम में बीटेक सीट हासिल की है।

कविता की यह उपलब्धि उनके परिवार की कठिन परिस्थितियों के बावजूद हासिल हुई है। जब वह 11वीं कक्षा में थीं, तब उनके पिता राजापट्टू का निधन हो गया। इसके बाद से उनकी मां आर. पूंगोडी कुवैत में घरेलू कामकाज कर परिवार का खर्च चला रही हैं। कविता ने पुलियंपट्टी स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) से 12वीं कक्षा पास की।

परिवार की आर्थिक चुनौतियां

वर्तमान में कविता अपनी दादी उन्नामलाई, बड़ी बहन आर. प्रिया और छोटे भाई आर. विग्नेश (जो 7वीं कक्षा में पढ़ता है) के साथ रहती हैं। कविता ने कहा, “मेरी बहन ने दो साल पहले 12वीं पास की थी, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों की वजह से कॉलेज नहीं जा सकी। मां के कुवैत जाने के बाद उन्हें हमारे भाई की भी देखभाल करनी पड़ी।”

उन्होंने यह भी बताया कि पुलियंपट्टी और आसपास के इलाकों में रोजगार के अवसर कम और मजदूरी बेहद कम होने के कारण कई महिलाएं विदेश में काम करने जाती हैं।

गैर-पारंपरिक कोर्स चुनने का संकल्प

कविता ने बताया कि उन्होंने एक अलग और गैर-पारंपरिक रास्ता चुना। उन्होंने कहा, “कुमिली (चेंगलपट्टू) के ईएमआरएस में सीयूईटी की कोचिंग के दौरान मुझे आईएमयू के बारे में पता चला और मुझे यह तुरंत पसंद आया। यह क्षेत्र पुरुष-प्रधान है, फिर भी मैंने इसमें करियर बनाने का निश्चय किया।”

कविता ने आईएमयू की कॉमन एंट्रेंस परीक्षा भी पास कर ली। उन्होंने बताया कि चूंकि आईएमयू एक प्रमुख संस्थान है, इसलिए राज्य सरकार उनकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी। उन्होंने कहा, “इससे हमारे परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा और मां की कमाई का उपयोग मेरी बहन की पढ़ाई के लिए किया जा सकेगा।”

आदिवासी स्कूलों के छात्रों की बढ़ती सफलता

कविता की कहानी सरकारी आदिवासी विद्यालयों के छात्रों की बढ़ती सफलता का हिस्सा है। अब तक इन स्कूलों के 118 छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला ले चुके हैं। इनमें आईआईटी मद्रास, तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (टीएनएनएलयू) तिरुचि और एक सरकारी तकनीकी संस्थान में एक-एक छात्र; एनआईटी तिरुचि, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन लॉ और सीआईपीईटी में तीन-तीन छात्र; नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ होटल मैनेजमेंट में दो छात्र; और कोयंबटूर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल्स एंड मैनेजमेंट में 104 छात्र शामिल हैं।

Tamil Nadu Tribal Girl: आदिवासी छात्रा को भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय में मिली बीटेक सीट, समुदाय में ख़ुशी की लहर
TM Ground Report: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दलित परिवार से किया धोखा! आर्थिक मदद के नाम पर दिए ₹4.5 लाख के चेक बाउंस
Tamil Nadu Tribal Girl: आदिवासी छात्रा को भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय में मिली बीटेक सीट, समुदाय में ख़ुशी की लहर
बेहद शर्मनाक! जूनागढ़ में सफाईकर्मी को बिना सुरक्षा उपकरण गटर में उतारा, MLA मेवानी के पोस्ट पर कलेक्टर ने कहा- जांच शुरू
Tamil Nadu Tribal Girl: आदिवासी छात्रा को भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय में मिली बीटेक सीट, समुदाय में ख़ुशी की लहर
वाल्मीकि पहले डाकू थे, सुधरने के बाद लिखी रामायण...गुंडा हमेशा गुंडा नहीं रहता- Kerala High Court की कोच्चि पुलिस को बड़ी नसीहत!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com