राजस्थान : आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी / फोटो: नाजिर हुसैन (द मूकनायक)
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी / फोटो: नाजिर हुसैन (द मूकनायक)

उदयपुर। देश के किसी न किसी शहर से हर रोज महिलाओं के साथ हैवानियत की घटनाएं सामने आती हैं। जब बात राजस्थान की हो तो वहां से आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की खबरें सामान्य हो चुकीं हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अलवर में एक मूक-बधिर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। एक बार फिर से एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। ये मामला राजस्थान के उदयपुर का है।

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस घिनौनी हरकत के बाद महिला खुद ही किसी तरह से थाने पहुंची। उसने पुलिस को अपने साथ हुई हैवानियत की आपबीती बताई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

रास्ते में की दरिंदगी

मीडिया रिर्पोट के अनुसार, महिला के साथ ये हैवानियत तब हुई जब वह ससुराल से पीहर पैदल जा रही थी। झाड़ोल थाना क्षेत्र के बाघपुरा के पास गुरूवार शाम को महिला के साथ गैंगरेप हुआ।

महिला ने पुलिस को बताया कि, वह शाम को अपने ससुराल से पीहर पैदल जा जा रही थी। तभी 3 बदमाश बाइक से पीछा करते हुए आए। दो युवक वहीं पर उतर गए जबकि एक बाइक लेकर रवाना हो गया।

बाद में दोनों बदमाश महिला को जबरन पास के खेत में ले गए और रेप किया। रेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

महिला पहुंची थाने

बदहवास हालत में पीड़िता भागते हुए पुलिस चौकी पहुंची। महिला बिना साड़ी के ही थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस से अपने साथ हुई दरिंदगी की सारी बात बताई। पीड़िता के बताने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वो अपने घर कच्चे रास्ते से जा रही थी तभी उसके साथ ये दरिंदगी हुई। पीड़िता की साड़ी और घड़ी घटनास्थल से बरामद हुई है। तीन युवकों में से दो ने उसके साथ रेप किया।

एक आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, मुख्य आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहन लाल के रुप में हुई है। शुक्रवार शाम पुलिस ने मुख्य आरोपित मोहन लाल को गिरफ्तार कर लिया। वह झाड़ोल क्षेत्र की जगन्नाथ पहाड़ी में छिपा बैठा था।

मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के साथ ही इस मामले में लिप्त दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झाड़ोल में आरोपियों की तलाश में जुटे हुए थे और पुलिस टीमों को दिशानिर्देश दे रहे थे।

जांच टीमों का हुआ गठन

पीड़ित महिला की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को उदयपुर लाकर मेडिकल टेस्ट भी करवाया है।

इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार लगातार अपनी नजर इस मामले पर बनाए हुए हैं। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित की है, जो बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।

आपको बता दें कि, उदयपुर संभाग के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लूट और गैंगरेप की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरूवार को ही संभाग के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने 30 से अधिक गैंगरेप की वारदातों को अंजाम देने वाली चार बदमाशों की गैंग का सनसनीखेज खुलासा किया था। अब एक बार फिर महिला से गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com