'मुख्यभूमि भारत में हमारी आवाज़ नहीं सुनी जा रही है', कुकी-ज़ो नेताओं ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से की मुलाकात

पिछले साल अक्टूबर में गठित कुकी जो काउंसिल के चार प्रतिनिधियों ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्र के पूर्वोत्तर सलाहकार ए के मिश्रा और आईबी के संयुक्त निदेशक राजेश कांबले से मुलाकात की।
कुकी संगठनों द्वारा मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर.
कुकी संगठनों द्वारा मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर.फोटो- राजन चौधरी, द मूकनायक
Published on

नई दिल्ली: मणिपुर के चुराचांदपुर में स्थित एक सिविल सोसायटी संगठन के कुकी-ज़ो नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें एक नेता ने इसे "शिष्टाचार मुलाकात" बताया।

पिछले साल अक्टूबर में गठित कुकी ज़ो काउंसिल के चार प्रतिनिधियों ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्र के पूर्वोत्तर सलाहकार ए के मिश्रा और आईबी के संयुक्त निदेशक राजेश कांबले से मुलाकात की।

कुकी ज़ो काउंसिल के अध्यक्ष हेनलियानथांग थांगलेट ने कहा, "मौजूदा संकट पर कोई चर्चा नहीं हुई, न ही कोई नतीजा निकला... यह मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी। दिल्ली आने का हमारा मुख्य विचार यह है कि मातृभूमि भारत में हमारी आवाज़ नहीं सुनी जा रही है।"

कुकी संगठनों द्वारा मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर.
UP: प्रयागराज में बीजेपी एससी मोर्चा के पदाधिकारी के साथ मारपीट का आरोप, चार पुलिसकर्मी निलंबित
कुकी संगठनों द्वारा मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर.
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की पहली ट्रांसजेंडर छात्रा सारंग पुणेकर ने किया सुसाइड
कुकी संगठनों द्वारा मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर.
MP: ग्वालियर के तहसीलदार पर 16 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com