मध्य प्रदेश: आदिवासी नाबालिग छात्रा से रेप, फोटो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल। मध्य प्रदेश आदिवासी और बच्चों पर हो रहे अत्याचारों के मामलों में टॉप पर है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार एमपी में सबसे ज़्यादा आपराधिक घटनाएं आदिवासियों और बच्चों के साथ ही घट रहीं है। अब ताजा मामला प्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा में 11वीं की नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को दोस्त के घर ले जाकर रेप किया और आरोपी ने घटना किसी को बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोप है कि, आरोपी ने छात्रा के साथ मोबाइल से तस्वीरें भी खींची, जब इस पर छात्रा ने आपत्ति की तो किसी को बताने पर जान से मारने और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। आरोपी ने लड़की की तस्वीरों को अपने दोस्तों को शेयर कर दिया। जब वह फोटो छात्रा के पिता तक पहुंची तो उन्होंने बेटी से पूछताछ की। बेटी ने पूरा घटनाक्रम बता दिया। इसके बाद वे थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए गए बयानों में बताया कि, 27 मार्च को वह अपनी सहेली के घर से आ रही थी, तभी रास्ते में वसीम पुत्र आशिक ने मुझे आवाज देकर बुलाया। वह मुझे तिवारी कॉलोनी में रहने वाले दोस्त के घर ले गया। मैं उसे पहचानती थी, इसलिए चली गई। पहले उसने मेरे साथ फोटो ली। इसके बाद अंदर के कमरे में ले जाकर कहा "मैं तुम्हें पसंद करता हूं। तुमसे शादी करना चाहता हूं।" मैंने कहा "मैं आदिवासी समाज से हूं। इसके बाद उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया।"

छात्रा ने बताया कि आरोपी ने बाद में घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने और फोटो वायरल करने की धमकी दी। मैंने किसी को नहीं बताया, इसके बाद भी उसने फोटो वायरल कर दी। यह फोटो किसी ने मेरे पिता को दिखाई, तो उन्होंने मुझसे पूछताछ की। मैंने हिम्मत कर पूरा घटनाक्रम बता दिया। इसके बाद हम थाने पहुंचे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Exclusive मध्य प्रदेश: खत्म हो रही औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों से इलाज की आदिवासी चिकित्सा पद्धति!

इस मामले में हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि थाना खालवा में नाबालिग छात्रा के साथ रेप की शिकायत की गई थी। दुष्कर्म के दोनों आरोपी वसीम और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म तथा पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

NCRB: आदिवासियों और बच्चों पर अपराधी में एमपी अव्वल

एनसीआरबी 2021 के आकड़ो के अनुसार प्रदेश बाल अपराध और आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में नंबर 1 पर है। प्रदेश में साल 2020 में आदिवासियों के उत्पीड़न मामले 20% बढ़े हैं। महिला अत्याचारों के मामले में मध्य प्रदेश देश में 3वें नंबर पर है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की 2020 की रिपोर्ट कहती है कि प्रदेश में अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 2,401 केस दर्ज हुए थे।

यह हो चुकी घटनाएं

केस 1- फरवरी 2023 में ग्वालियर जिले में चलती कार में एक आदिवासी महिला से तीन लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। उसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित महिला को काम की तलाश थी और आरोपी उसे काम दिलाने के बहाने ही ग्वालियर से ले गए थे। लेकिन ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे एनएच 26 पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने थाना बिलौआ में पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों पर रेप का मामला दर्ज किया था।

केस 2- जुलाई 2022 में मध्य प्रदेश के गुना में आरोपियों ने महिला पर डीज़ल डाल कर आग लगा दी थी। आग लगाने के दौरान अभियुक्तों ने महिला का वीडियो भी बनाया, जो वायरल भी हुआ था। घटना में महिला लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी थी। मामला गुना जिले के बमोरी के धनोरिया गाँव का था। रामप्यारी बाई उसके पति अर्जुन सहरिया को खेत में जली हुई अवस्था में मिली थीं। जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने आदिवासी महिला को आग लगा दी थी।

केस 3- रायसेन जिले के मंडीदीप में जनवरी 2023 में ही आदिवासी महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। यहाँ भी एक आदिवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह गांव से मंडीदीप मजदूरी करने आई थी और यहां के रामनगर में किराए के मकान में रहकर नाहर फैक्ट्री में मजदूरी करती है। रात जब वह अपने कमरे में सो रही थी तभी करीब 11:12 बजे रात को पड़ोस के कमरे में ही रहने वाले विक्की राजपूत ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। और वह कमरा छोड़ कर भाग गया है। पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर आरोपी विक्की राजपूत के विरुद्ध धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।

केस 4- मई 2019 में सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के तीन आरोपी गांव के ही एक आदिवासी महिला के घर में दाखिल हुए। जहां आरोपियों ने महिला के साथ एक आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया। वहीं दो अन्य साथी लड़की को बंद कमरे के अंदर ले गए। उन आरोपियों ने भी दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। लड़की का विरोध देखते हुए तीनों आरोपी घर से फरार हो गए। सुबह जब घर के अन्य सदस्यों को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश: बीएससी छात्रा को होटल में बुलाकर बलात्कार, नाबालिग से भी रेप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com