कुर्मी समुदाय को ST दर्जे का विरोध, झारखंड के आदिवासी संगठन हुए एकजुट, बड़े आंदोलन की तैयारी

शनिवार को हुए 'रेल रोको' आंदोलन के जवाब में आदिवासी समूहों ने 28 सितंबर को बुलाई बड़ी बैठक, कहा- 'संवैधानिक अधिकारों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे'।
Jharkhand protests over Kurmi ST status; tribals launch protest, warn of major agitation.
कुर्मी ST दर्जे पर झारखंड में बवाल, आदिवासियों ने खोला मोर्चा, बड़े आंदोलन की चेतावनी(Ai तस्वीर)
Published on

रांची: झारखंड में कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग को लेकर सियासत गरमा गई है। राज्य के विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इस मांग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और किसी भी कीमत पर इसका विरोध करने का फैसला किया है। इस मुद्दे को लेकर आदिवासी और कुर्मी समुदाय के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

सोमवार को राजधानी रांची में हुई एक अहम बैठक में कई आदिवासी समूहों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया। बैठक के बाद एक आदिवासी नेता, लक्ष्मी नारायण मुंडा ने स्पष्ट किया, "हम आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, आरक्षण और भूमि अधिकारों को छीनने की इस साजिश का पुरजोर विरोध करेंगे।" उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए 28 सितंबर को रांची में सभी स्वदेशी संगठनों की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

यह पूरा विवाद उस समय और बढ़ गया जब बीते शनिवार को 'आदिवासी कुर्मी समाज' (AKS) के बैनर तले हजारों प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य भर में कई जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिए थे। उनकी मुख्य रूप से दो मांगें हैं - कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देना और कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करना।

इस 'रेल रोको' आंदोलन के कारण 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या फिर बीच रास्ते में ही कैंसिल करना पड़ा था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिस दिन कुर्मी समुदाय रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहा था, उसी दिन आदिवासी संगठनों ने भी उनकी मांग के विरोध में रांची में राजभवन के पास एक प्रदर्शन किया था।

जय आदिवासी केंद्रीय परिषद, झारखंड की महिला अध्यक्ष निरंजना हरेंज टोप्पो ने कुर्मी समुदाय के आंदोलन की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दावा किया, "सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कुर्मी समुदाय द्वारा किए गए हालिया रेल चक्का जाम की निंदा की। समुदाय का यह तथाकथित आंदोलन केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत का परिणाम है। यह जाति-आधारित आंदोलन पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और अवैध था।"

Jharkhand protests over Kurmi ST status; tribals launch protest, warn of major agitation.
दिल्ली दंगा 2020: उमर खालिद और शरजील इमाम समेत कई कार्यकर्ताओं की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब
Jharkhand protests over Kurmi ST status; tribals launch protest, warn of major agitation.
भीलवाड़ा में कथित गोरक्षकों की पिटाई से दलित युवक की मौत, चंद्रशेखर आज़ाद ने उठाई न्याय की मांग
Jharkhand protests over Kurmi ST status; tribals launch protest, warn of major agitation.
राजस्थान: चूरू में मंदिर प्रवेश पर विवाद: दलित युवकों से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद तनाव

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com