राजस्थान: मिला सम्मान तो गदगद हुआ आदिवासी छात्र-छात्राओं का मन

10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह-2022
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत द मूकनायक

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिला स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित 10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह-2022 में आदिवासी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासी क्षेत्र (tribal area) के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्र के हित को ध्यान में रखकर ही योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, नहीं थम रहा सिलसिला

सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूँगा, मेरी जिंदगी का एक-एक क्षण आपके लिए है। मंच से आदिवासी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर हुए कार्यों को साझा करते हुए कहा कि प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से हर परिवार को दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। प्रदेश में अनुप्रति योजना के माध्यम से बीस हजार छात्रों को कोचिंग करवाई जा रही है। इसी प्रकार से उड़ान योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को हर माह 12 सेनेट्री नेपकिन उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व में अंग्रेजी की अहमियत को देखते हुए प्रदेश में जगह-जगह महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं, जिससे अब निर्धन परिवारों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध हो रही है।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान: एक लाख संविदाकर्मी नए संविदा सेवा नियमों से ‘नाराज’

उदयपुर कलक्टर ताराचंद मीणा को मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दुर्गाराम मुवाल और महेंद्र कुमार मीणा को नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार से, डॉ. किरण मीणा को आदिकवि महर्षि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार, सीडीपीओ दीपिका मीणा को मेवाड़ वीर राणा पुंजा भील प्रतिभा पुरस्कार, पवन पुत्र निःशुल्क कोचिंग संस्था के संचालक रणवीर ठोलिया को वीर शहीद नानक भाई भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार, डॉ. सुनील मीणा को वीर बालक एकलव्य पुरस्कार, राज कलासुआ को शहीद जनजाति वीर बाला कालीबाई पुरस्कार तथा दृष्टिहीन क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले ललित मीणा को धनुर्धर श्री लिंबाराम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा, डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, गोविन्द गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वीसी टीसी डामोर सहित जनप्रतिनिधि, उच्चाधिकारी एवं जनसमूह उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान: आदिवासी कालबेलिया समाज के 51 लोगों को पीएम आवास स्वीकृत, मकान बनाने के लिए जमीन ही नहीं!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com