बिहार: बीच सड़क पर आदिवासी युवक की पुलिस ने घसीटते हुए की पिटाई, वीडियो वायरल

पुलिस की बर्बरता: आदिवासी युवक को सड़क पर घसीटते हुए पीटा, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
आदिवासी युवक की पिटाई करता पुलिसकर्मी
आदिवासी युवक की पिटाई करता पुलिसकर्मी
Published on

बिहार: कटिहार पुलिस ने मंगलवार को एक आदिवासी युवक की डंडे से पिटाई की साथ ही बीच सड़क पर उसे घसीटा भी। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक पुलिस वैन के पास सड़क पर गिरा दिख रहा है। पुलिसकर्मी और उसका साथी उसे डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। पुलिस वाले उसे जमीन पर घसीटते दिखाई दे रहे हैं।

जिस युवक के साथ पुलिस मारपीट कर रही है उसका नाम अनिल बास्की है। पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार पंचायत का रहने वाला है।

पीड़ित के बड़े भाई ने बताया कि 'वो मानसिक रूप से बीमार है।'

दैनिक भास्कर के अनुसार, वीडियो वायरल की जांच के बाद कटिहार SP वैभव शर्मा ने कार्रवाई करते हुए ASI केदार प्रसाद यादव, लेडी कॉन्स्टेबल प्रीति कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं होमगार्ड के 2 जवान सिकंदर महतो और राजकिशोर महतो को एक साल के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

कटिहार SP वैभव शर्मा ने पोठिया थाने के ड्राइवर बमबम कुमार और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले को लेकर SDPO कोढ़ा धर्मेंद्र कुमार आगे की जांच कर रहे है।

अनिल समेली डूमर के पास सड़क किनारे खड़ा था। उसने पुलिस वालों को देखकर प्रणाम किया। इसके बाद पुलिस वालों को गुस्सा आ गया और उसे डंडे से पीटने लगे। इस दौरान अनिल जमीन पर गिर गया और छोड़ने की गुहार लगाता रहा। स्थानीय लोगों के कहने पर पुलिस ने उसे छोड़ा। इसके बाद हम उसे इलाज के लिए लेकर गए।
पीड़ित के भाई मुकेश बास्की

घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्रवाई करने की मांग की है। राजद की पूर्व विधायक नीरज यादव की पत्नी बेबी देवी ने पीड़ित के घर जाकर मुलाकात भी की। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इसके अलावा आदिवासी विकास परिषद ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कार्रवाई न होने पर थाना का घेराव करने और सड़क जाम की चेतावनी दी है।

आदिवासी युवक की पिटाई करता पुलिसकर्मी
जानवरों के प्रति दया दिखाएं — सार्वजनिक वाहनों पर अब दिखेगा यह संदेश
आदिवासी युवक की पिटाई करता पुलिसकर्मी
पुणे बस दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, तत्काल कार्रवाई की मांग
आदिवासी युवक की पिटाई करता पुलिसकर्मी
MP नर्सिंग घोटाला: पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद निलंबित, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हुई कार्रवाई

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com