UP: अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल, चार पुलिसकर्मी घायल, छह वाहन आग के हवाले

पुलिस ने बी. आर. आंबेडकर की स्थापित प्रतिमा को हटा दिया जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यूपी पुलिस
यूपी पुलिस
Published on

अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के भीमपुरा-इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार शाम उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब पुलिस ने बी. आर. आंबेडकर की कथित रूप से अवैध रूप से स्थापित प्रतिमा को हटा दिया। घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि कम से कम छह पुलिस वाहन जला दिए गए।

आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया और पुलिस की जीप व बाइक में आग लगा दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग, आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

पुलिस ने रोरावर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में ग्राम प्रधान आशा लोधी, उनके पति निर्देश लोधी और पूर्व प्रधान चतरपाल को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, 14 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों पर पुलिस पर हमला करने और आगजनी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजीव सुमन ने बताया कि, "फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति बनी रहे।" पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यूपी पुलिस
दिल्ली चुनाव 2025: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, पूर्वांचलियों से जाति जनगणना का वादा
यूपी पुलिस
शहीद दिवस 2025: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के निष्कासित छात्र बोले—गांधी का दर्शन यहां कब का मर चुका है!
यूपी पुलिस
गोवा: बजरंग दल के नेताओं पर जुटा रहीं थीं जानकारी, रातों रात वायरलेस पर एसपी का हुआ ट्रांसफर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com