बिहार के सासाराम में छात्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी

गुस्साए छात्रों और अन्य लोगों ने शुक्रवार को डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया।
आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
Published on

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो परीक्षार्थियों को छात्रों के एक गुट ने गोली मार दी थी। उनमें एक छात्र अमित कुमार की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। इससे गुस्साए छात्रों और अन्य लोगों ने शुक्रवार को डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया।

रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर पहुंचे डेहरी एसडीपीओ किरण कुमार कोटा ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और हाईवे खुलवाया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था। परीक्षा के बाद छात्र ऑटो में सवार होकर डेहरी में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान परीक्षार्थियों के दूसरे गुट ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से अमित कुमार और एक अन्य छात्र घायल हो गए थे। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। अमित कक्षा 10वीं का छात्र था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में सासाराम के संत अन्ना विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर एक छात्र की दूसरे छात्र से कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और बात फायरिंग तक पहुंच गई। पुलिस ने तमंचे के साथ नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(With inputs from IANS)

आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
MP: मेधावी छात्रवृत्ति में देरी पर NSUI ने सीएम को लिखा पत्र, चेतावनी में कहा- 'समस्या दूर नहीं हुई तो होगा आंदोलन'
आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
राज्य सरकार को बजट का कम से कम 20% हिस्सा शिक्षा पर खर्च करना चाहिए: स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन
आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
बौद्धों का ब्राह्मणों से सवाल — जब धर्म ग्रंथों में बुद्ध का चेहरा देखना पाप था, तो आज वे बोधगया में क्या कर रहे हैं? महाबोधि छोड़ो!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com