UP News: मां को डायन बताकर पीट रहे थे पड़ोसी, 15 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची 13 साल की बच्ची

सोनभद्र जिले की यह बच्ची आठवीं कक्षा की छात्रा है. घटना के दिन उसकी छोटी बहन ने मां को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया। इसके बाद बच्ची गांव से निकलकर लगभग 15 किलोमीटर पैदल चलकर दुद्धी थाने पहुंची.
duddhi police station sonbhadra
दुद्धी थाना, सोनभद्र
Published on

वाराणसी: सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के बरहपन गांव की 13 वर्षीय बच्ची मंगलवार को लगभग 15 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची और अपनी मां को पड़ोसियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। बच्ची का आरोप है कि पड़ोसी कई दिनों से उसकी मां को डायन बताकर मारपीट कर रहे थे।

सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची की शिकायत पर दुद्धी पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बच्ची को उसके घर पहुंचाया और आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

नाबालिग बच्ची अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहती है, जबकि उसके पिता जीविका चलाने के लिए बाहर रहते हैं। बच्ची ने बताया कि पड़ोस की देवांती देवी और उसकी सास शकुंती देवी अक्सर उसकी मां से झगड़ा करती थीं और उसे डायन कहकर प्रताड़ित करती थीं।

मंगलवार सुबह दोनों महिलाओं ने उसकी मां की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक अन्य पड़ोसी सोनू भी उनके साथ शामिल हो गया। जब बच्ची (जो आठवीं कक्षा की छात्रा है) और उसकी छोटी बहन ने मां को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया। इसके बाद बच्ची गांव से निकलकर लगभग 15 किलोमीटर पैदल चलकर दुद्धी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

duddhi police station sonbhadra
कलकत्ता हाई कोर्ट ने छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मामला किया रद्द, कहा- 'डाँटना अपराध नहीं'
duddhi police station sonbhadra
डॉ. रोहिणी घावरी की चेतावनी- एक हफ़्ते में शिकायत नहीं सुनी तो UN के सामने भूख हड़ताल पर बैठूंगी!
duddhi police station sonbhadra
'मंदिर के उद्घाटन में दलित परिवार ने की थी पूजा, आरोपी थे परेशान', मंदिर परिसर में दलित युवक को जातिवादी गालियां

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com