जौनपुर: बेटी के प्रेम संबंध से नाराज़ पिता ने 22 वर्षीय DPharma छात्र को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला

जौनपुर के समधगंज में प्रेम संबंध से नाराज़ पिता ने 22 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी, आरोपी गिरफ्तार, इलाके में दहशत का माहौल।
Jaunpur: Girl’s Father Fatally Stabs 22-Year-Old Student Over Relationship Dispute
प्रेम संबंध से नाराज़ पिता ने 22 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर की हत्याग्राफिक- द मूकनायक
Published on

उत्तर प्रदेश— जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समधगंज इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ 22 वर्षीय डी. फार्मा छात्र अनुज यादव की उसके प्रेमिका के पिता मनोज यादव ने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कौस्तुभ ने बताया कि मनोज यादव, जो मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर का निवासी है, अपनी बेटी के अनुज यादव के साथ प्रेम संबंधों से नाखुश था। उसने पहले भी अनुज को चेतावनी दी थी, लेकिन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इससे नाराज होकर मनोज ने बुधवार सुबह समधगंज इलाके में अनुज को रोका और चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, अनुज परीक्षा देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था। जैसे ही वह समधगंज बाजार में कुरानी पंचायत भवन के पास पहुंचा, मनोज ने उसे रोक लिया और उसके गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।

चश्मदीदों के मुताबिक, कई वार झेलने के बावजूद अनुज जान बचाकर हाईवे किनारे एक गिट्टी क्रशर वर्कशॉप की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन मनोज ने उसका पीछा किया और उसके गले पर लगातार वार करता रहा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सिकरारा इंस्पेक्टर विनीत राय मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। बाद में एसपी कौस्तुभ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

अनुज के पिता भोला यादव मुंबई में काम करते हैं, जबकि उसका बड़ा भाई अरुण यादव भी मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हो गया था। अनुज की मां गीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोज यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

Jaunpur: Girl’s Father Fatally Stabs 22-Year-Old Student Over Relationship Dispute
4 साल की मानसिक उम्र, फिर भी यौन शोषण का आरोपी! दिल्ली हाईकोर्ट ने तुरंत रोकी रिहाई — जानिए पूरा मामला
Jaunpur: Girl’s Father Fatally Stabs 22-Year-Old Student Over Relationship Dispute
जयपुर: सोना-चांदी निकालने के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत
Jaunpur: Girl’s Father Fatally Stabs 22-Year-Old Student Over Relationship Dispute
UP: उच्च जाति के खेत मालिक ने दलित बटाईदार की पत्नी को बीच सड़क में मारी गोली, ज़मीनी विवाद में खौफ़नाक हत्या!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com