जाति ने छीन लिया प्यार: बलिया में इंटरकास्ट लव स्टोरी का खौफनाक अंत, लड़की की मौत, प्रेमी ICU में!

बलिया के रसड़ा में अंतरजातीय प्रेम संबंध में परिवार की असहमति बनी दो युवा प्रेमियों की जिंदगी पर भारी, जाति के नाम पर एक की मौत और दूसरा अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहा है।
Ballia Tragedy Inter-Caste Love Story Ends in Poison Pact, Woman Dies, Youth Critical.
बलिया में जातिगत भेदभाव बना प्रेमी जोड़े की मौत की वजहफोटो साभार- इन्टरनेट
Published on

बलिया, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अंतरजातीय प्रेम संबंध में परिवार की असहमति के चलते एक युवती ने जान दे दी, जबकि उसका प्रेमी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दोनों ने वीडियो कॉल पर ज़हर खा लिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या है मामला?

रसड़ा कस्बे के रहने वाले 20 वर्षीय युवती और 21 वर्षीय युवक लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे, जिस कारण उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। लड़की के परिवार ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी, जिसकी सगाई 22 मई को होनी थी।

इससे आहत होकर दोनों ने रविवार रात वीडियो कॉल पर ज़हर खा लिया। जैसे ही उनकी हालत बिगड़ने लगी, परिजनों ने उन्हें तत्काल रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जाति बनी बाधा, प्यार की कीमत जान देकर चुकाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह प्रेम कहानी जातिगत भेदभाव का शिकार हो गई। परिवारों ने सिर्फ इसलिए रिश्ते को स्वीकार नहीं किया क्योंकि दोनों अलग-अलग जातियों से आते थे। सामाजिक मान्यताओं और जातीय व्यवस्था के दबाव में लड़की की शादी जबरन कहीं और तय कर दी गई थी। इसी सामाजिक तनाव और प्रेम को नकारे जाने की पीड़ा में दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

जांच जारी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

रसड़ा के क्षेत्राधिकारी (CO) आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समाज के लिए सवाल

यह घटना न केवल दो मासूम जिंदगियों की त्रासदी है, बल्कि हमारे समाज में अब भी मौजूद जातीय कट्टरता और युवा प्रेमियों के खिलाफ पारिवारिक व सामाजिक दबाव की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।

Ballia Tragedy Inter-Caste Love Story Ends in Poison Pact, Woman Dies, Youth Critical.
दलित महिला को थाने में कपड़े उतरवाकर तलाशी, पानी मांगा तो मिला शौचालय का पानी! — केरल पुलिस पर गंभीर आरोप
Ballia Tragedy Inter-Caste Love Story Ends in Poison Pact, Woman Dies, Youth Critical.
दलित छात्र को 4 दिन तक बनाया बंधक, पेशाब पिलाया गया, बेरहमी से पीटा गया – तिरुपति से रूह कंपा देने वाला मामला!
Ballia Tragedy Inter-Caste Love Story Ends in Poison Pact, Woman Dies, Youth Critical.
प्रयागराज में नर्सरी के मासूम की मौत का मामला: स्कूल में शिक्षक की बेरहमी से पिटाई का सच आया सामने!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com