महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला निर्देशक सनोज मिश्रा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

आरोप है कि सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली, लड़की के साथ न केवल बलात्कार किया बल्कि तीन बार उसका गर्भपात भी कराया।
सनोज मिश्रा और वायरल गर्ल मोनालिसा
सनोज मिश्रा और वायरल गर्ल मोनालिसा
Published on

नई दिल्ली। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर बलात्कार के साथ मारपीट, गर्भपात कराने, धमकी देने का आरोप है।

आरोप है कि सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली, लड़की के साथ न केवल बलात्कार किया बल्कि तीन बार उसका गर्भपात भी कराया।

सेंट्रल दिल्ली पुलिस के नबी करीम थाने की टीम ने निर्देशक सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।

6 मार्च 2024 को 28 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने, धमकी देने की धाराओं के तहत थाना नबी करीम में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी पिछले चार वर्षों से उसके साथ मुंबई में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। उसने आरोप लगाया कि उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया। उसने एफआईआर में आरोप लगाया है कि 18 फरवरी 2025 को आरोपी, शिकायतकर्ता को नबी करीम के होटल शिवा में लाया और शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह उससे शादी करने के अपने वादे से मुकर गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपने बयान में भी आरोपों का समर्थन किया।

जांच के दौरान मुजफ्फरनगर से गर्भपात से संबंधित मेडिकल पेपर एकत्र किए गए। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

इसके बाद 45 वर्षीय आरोपी सनोज मिश्रा को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी शादीशुदा है और परिवार के साथ मुंबई में रहता है।

आरोप है कि झांसे से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने एफआईआर में यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वह इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके साथ ही फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया।

(With inputs from IANS)

सनोज मिश्रा और वायरल गर्ल मोनालिसा
MP: जबलपुर में दलितों को अंतिम संस्कार से रोका, पुलिस की मौजूदगी में जलानी पड़ी चिता
सनोज मिश्रा और वायरल गर्ल मोनालिसा
1, हार्डिंग एवेन्यू से 22, पृथ्वीराज रोड तक: जानिए Dr. BR Ambedkar से जुड़े दिल्ली के ये दो सरकारी आवास क्यों हैं चर्चा में?
सनोज मिश्रा और वायरल गर्ल मोनालिसा
MP: ग्वालियर में होटल संचालक महिला को करता था प्रताड़ित, जबरन साथ रहने का दबाव बनाने का आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com