
उत्तर प्रदेश। कानपुर के बर्रा में सोशल मीडिया के जरिये नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसे हुक्का बार बुलाया और अपने दोस्तों के साथ रेप किया। यही नहीं युवक और उसके साथियों ने रेप के बाद हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। सभी ने मिलकर किशोरी को पीटा। आरोपी ने पीड़िता की छाती पर ब्लेड से नाम लिखा। साथ ही, लाइटर से बाल भी जलाए थे। इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 3 नामजद और 5 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के कानपुर में बर्रा क्षेत्र में चिकित्सक परिवार रहता है। डॉक्टर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, उनकी बेटी की दोस्ती जरौली के रहने वाले विनय ठाकुर से सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे थे।
जानकारी के मुताबिक, विनय के साथियों की संगत अच्छी नहीं होने के कारण किशोरी को उसके दोस्त पसन्द नहीं थे। वह उनसे बात करने को मना करती थी। युवती के पिता ने बदनामी होने के डर से बेटी को 2020 में राजस्थान के कोटा में पढाई के लिए भेज दिया। डॉक्टर के मुताबिक उनकी बेटी राजस्थान के कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी।
युवक किशोरी से मिलने के लिए कोटा पहुंच गया था। उसने हमेशा की तरह उसे मिलने होटल बुलाया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके किशोरी से प्रेम संबंध थे। वह बड़े घर की लड़की थी इसके चलते उससे शादी करना चाहता था। उसे कोचिंग के अन्य साथी दोस्तों से बात करना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर उसका राजस्थान कोटा के एक होटल में झगड़ा हुआ था। किसी और से शादी न कर सके, इसलिए छाती पर ब्लेड से विनय ठाकुर लिख दिया था। इतना ही नहीं लाइटर से बाल भी जलाया था।
लड़की के पिता ने बताया कि 3 मार्च को उनकी 16 साल की बेटी को जरौली निवासी विनय ठाकुर ने बुलाया। वह उसे कर्रही स्थित एमजी कैफे ले गया और जबरदस्ती हुक्का पिलाया। फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिला दी। इसके बाद विनय ने बेटी से रेप किया। इसके बाद वह बेटी को सुनसान जगह ले गया। वहां विनय, उसके साथी अजय, अमन सेंगर और चार-पांच लड़कों ने मारपीट कर रेप करने की कोशिश की। नाकामयाब रहने पर बेटी के गाल के नीचे जोर से काट लिया, जिससे जख्म हो गया। इसके बाद सभी उसे छोड़कर भाग निकले थे और वह बदहवास हालत में घर पहुंची थी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ रेप, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
इस मामले में एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया, "एमजी कैफे के संचालक से पूछताछ की जा रही है। उसकी भूमिका संदिग्ध मिली है। उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है। जल्द सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।"
शोषित/वंचित, दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यकों के मुद्दों, समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाली द मूकनायक की जनवादी पत्रकारिता को सपोर्ट करें। द मूकनायक आपके सहयोग से संचालित होता है। आर्थिक मदद के लिए यहां क्लिक करें.