मध्य प्रदेशः छतरपुर में तीन साल की बच्ची से रेप, खण्डवा में पांच साल के बच्चे से कुकर्म!

पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाल यौन उत्पीड़न की घटनाओं से जिम्मेदार चिंतित।
Photo : The Statesman
Photo : The Statesman

भोपाल। मध्य प्रदेश में बच्चों के खिलाफ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में छतरपुर जिले में 3 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। वहीं प्रदेश के खंडवा जिले में पांच साल के बच्च से कुकर्म का मामला सामने आया है। छतरपुर में रेप पीडि़ता तीन साल की मासूम को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बच्ची की हालत गंभीर होने की वजह से पीडि़त को शुक्रवार सुबह ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि घटना गत गुरुवार देर शाम की है। जिले में 3 साल की बच्ची के साथ 26 साल के आरोपी ने दुष्कर्म किया। आरोपी बमीठा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। आरोपी पत्नी की डिलीवरी के लिए अपने ससुराल आया हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को आइसक्रीम खिलाने की बात कही और अपने साथ ले गया। गांव के ही पास सूनसान जगह पर रेप की घटना को अंजाम दिया।

यहां पीडि़ता के परिवार को काफी समय तक बच्ची के ना मिलने पर परिजनों ने उसे तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें पता चला कि बच्ची आरोपी के साथ दिखी थी। परिजनों ने मामले की जानकारी राजनगर थाने में दी। थाना प्रभारी तत्काल गांव पहुंचे और आरोपी और बच्ची को ढूंढना शुरू किया। बच्ची गांव के ही पास सूनसान जगह पर गंभीर हालत में मिली। बच्ची को रात 12 बजे जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि 15 दिनों में न्यायालय में चालान पेश कर दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रायास करेंगे।

खंडवा में पांच साल के बच्चे से कुकर्म की घटना

इधर प्रदेश के खंडवा में एक मजदूर परिवार के पांच वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण कर आरोपी इब्राहिम पिता अब्दुल गफ्फार ने दरिंदगी की। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बाजार जाते समय 5 साल के बेटे को घर पर छोड़ दिया। बच्चे पर नजर रखने वाले आरोपी इब्राहिम ने पीछे से उसे मुंह दबाकर उठाया और निर्माणाधीन मकान में ले गया। वहां बच्चे के साथ उसने कुकर्म किया। इस बीच परिजन अपने बच्चे को ढूंढते रहे। जब बच्चे की रोने, चिल्लाने की आवाज आई तब उन्हें पता चला। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने कुकर्म, पॉक्सो सहित अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

बच्चों पर अपराध में एमपी अव्वल

मध्यप्रदेश नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में नंबर वन पर है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो एनसीआरबी की साल 2021 की रिपोर्ट में देश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के 33036 तो मध्य प्रदेश में 3515 मामले दर्ज हुए। जबकि कुल ज्यादती के मामलों में 6462 एमपी में ही हुए। रिपोर्ट के मुताबिक हर तीन घंटे में एक बच्ची से दुष्कर्म हुआ। साल 2020 में भी यही स्थिति थी। तब 5598 दुष्कर्म के केस दर्ज हुए थे, इनमें 3259 नाबालिग बच्चियों के थे। साल 2020 में भी एमपी देश में नंबर वन था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com