मध्य प्रदेश: नागालैंड की युवती से शादी का झांसा देकर रेप व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश: नागालैंड की युवती से शादी का झांसा देकर रेप व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी भोपाल में नागालैंड की युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और धर्म परिवर्तन कराने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय नागालैंड की रहने वाली युवती ने भोपाल के कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी और उसकी माँ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला?

युवती के द्वारा की गई शिकायत के अनुसार साल 2021 में नागालैंड में तोता बेचने वाले गंज बासौदा जिला विदिशा के निवासी कृष्णपाल से फेसबुक के जरिए उसकी जान पहचान हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसी बीच कृष्णपाल ने युवती से कहा वह उससे शादी करना चाहता है। इस पर युवती ने अपनी रजामंदी देते हुए शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद कृष्णपाल उसे शादी करने का झांसा देकर भोपाल ले आया। जहां पर दोनों लालघाटी स्थित बरेला गांव में किराए का मकान लेकर रहने लगे।

मार्च 2023 में कृष्णपाल ने उससे शादी का वादा कर बलात्कार किया। इसके बाद कई महीनों तक आरोपी महिला का शोषण करता रहा। बाद में आरोपी और उसकी मां ने उसे मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी कृष्णपाल ने कोर्ट में शादी करने का बहाना बनाकर युवती के जेवरात और घर से साथ लाए हुए रुपये भी हड़प लिए। इतना ही नहीं उससे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए। कृष्णपाल ने युवती से कहा था कि सरकार अंतरजातीय विवाह करने पर दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी देती है। योजना का फायदा उठाने के बाद भी तुम मुस्लिम धर्म ही अपनाए रहना। 

मध्य प्रदेश: नागालैंड की युवती से शादी का झांसा देकर रेप व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश: दुष्कर्म पीड़िताओं का अब नहीं होगा 'टू फिंगर टेस्ट'

युवती ने आरोपी कृष्णपाल और उसकी मां सावित्री पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक सावित्री ने एक बार गर्म तेल डालकर उसे जलाने का प्रयास भी किया। कृष्णपाल और उसकी मां उसे मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। परेशान होने पर उसने अपनी एक सहेली से संपर्क किया। इसके बाद फिर अपने माता-पिता से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने दूसरे धर्म के युवक से शादी करने पर रिश्ता खत्म होने की बात कहकर मदद करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने कोहेफिजा थाने जाकर मामला पंजीबद्ध कराया। 

कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने द मूकनायक को बताया कि युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया है कि वह नागालैंड की रहने वाली है। एक साल पहले तक वह नागालैंड में ही थी। इसी दौरान उसकी पहचान फेसबुक के जरिए कृष्णपाल उर्फ राकेश कोरी नाम के युवक से हुई थी। कृष्णपाल विदिशा का रहने वाला है। फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती हुई फिर प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई। आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। चूंकि दोनों के धर्म अलग थे। इसके बाद भी युवती ने शादी के लिए सहमति दे दी। 

जिसके बाद कृष्णपाल उसे नागालैंड लेने गया और लेकर भोपाल आ गया। यहां दोनों एक किराए के मकान में लिव इन रिलेशन में रहने लगे। साथ रहने के दौरान कृष्णपाल ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने उसका शारीरिक शोषण करने की शिकायत की है। आरोपी ने उससे कोर्ट में शादी करने का बहाना बनाकर सारे जेवरात व नगदी ले लिए और कुछ दस्तावेजों पर उसके साइन करा लिए। उसने कहा कि शादी के बाद तुम मुस्लिम और मैं हिंदू बना रहूंगा। उसने यह वादा तो किया लेकिन बाद में वह युवती को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने लगा। पुलिस ने कृष्णपाल के खिलाफ धारा 376(2)N, 366, 323, 506, 34 व धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश: नागालैंड की युवती से शादी का झांसा देकर रेप व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश: दुष्कर्म पीड़िता ने गर्भपात कराने के लिए हाई कोर्ट में लगाई गुहार, बड़ी बहन बोली बच्चा हुआ तो गोद ले लेंगे

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com