MP: गांधी मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज से अश्लील हरकत करने वाला डॉक्टर सस्पेंड, जानिए पूरा मामला?

मेडिसिन विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर अमित गुप्ता ने उसके साथ अश्लील बातें कीं। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। प्रबंधन द्वारा गठित जांच कमेटी के समक्ष पीड़िता ने ऑडियो प्रस्तुत किया।
गांधी मेडिकल कॉलेज (हमीदिया अस्पताल).
गांधी मेडिकल कॉलेज (हमीदिया अस्पताल).
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठित गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई एक महिला से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय घटी जब महिला को मेडिसिन विभाग में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। महिला का आरोप है कि मेडिसिन विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर अमित गुप्ता ने उसके साथ अश्लील बातें कीं। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशाखा कमेटी गठित की है, जो इस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने महिला की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए आरोपी डॉक्टर अमित गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

महिला के पास डॉक्टर की करतूत का ऑडियो

इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिला ने अपनी शिकायत के साथ जांच कमेटी के समक्ष एक ऑडियो प्रस्तुत किया, जिसमें डॉक्टर अमित गुप्ता उसे आपत्तिजनक बातें करते हुए सुनाई दे रहा है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले को मेडिकल काउंसिल को भेजा जाएगा, ताकि डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सके।

डॉक्टर ने कहा- महिला है उसकी करीबी दोस्त

आरोपों के बीच, डॉक्टर अमित गुप्ता ने अपनी सफाई में कहा है कि महिला उसकी करीबी दोस्त है और वह किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत के आरोपों को खारिज करता है। दूसरी ओर, गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ कविता कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसे फिलहाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। महिला ब्लड कैंसर से पीड़ित है और उसकी कीमोथैरेपी चल रही है। तीन दिन पहले भी वह कीमोथेरेपी के लिए ही अस्पताल में भर्ती हुई थी, इधर, महिला ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया, घटना के कारण वह मानसिक रूप से तनाव में हैं।

अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले को गंभीर मानते हुए, विशाखा कमेटी का गठन किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल काउंसिल से डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

गांधी मेडिकल कॉलेज (हमीदिया अस्पताल).
MP: मुरैना का टोंगा तालाब फूटने से 20 गांव में बाढ़ का संकट, अबतक 6 गांवों में घुसा पानी, सैकड़ों बीघा फसल तबाह!
गांधी मेडिकल कॉलेज (हमीदिया अस्पताल).
MP में हर साल 40 हजार से ज्यादा कैंसर मरीज हो रहे दर्ज, ICMR की रिपोर्ट में सामने आए यह चौकाने वाले आंकड़े?
गांधी मेडिकल कॉलेज (हमीदिया अस्पताल).
MP में चाँदीपुरा वायरस का अलर्ट, इंदौर के संदिग्ध मरीज का सेंपल पुणे भेजा गया, जानिए बचाव के क्या हैं उपाय?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com