मध्य प्रदेश: दिव्यांग नाबालिग बेटी से पिता ने की हैवानियत, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश: दिव्यांग नाबालिग बेटी से पिता ने की हैवानियत, मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी भोपाल से एक मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी का सिर शर्म से झुक जाएगा। एक लड़की अपने पिता के साए में खुद को जितना सुरक्षित महसूस करती है उतना दुनिया में किसी और के साथ नहीं, लेकिन जब यह सुरक्षित रिश्ते ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने लगें तो इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? 

भोपाल में एक पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह पिता अपनी बेटी को पिछले तीन महीनों से हवस का शिकार बना रहा था। शहर के कमला नगर इलाके में एक पिता अपनी दिव्यांग बेटी के साथ तीन महीनों से रेप कर रहा था। बेटी मानसिक रूप से कमजोर है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को मोहल्ले वालों ने लड़की के रोने की आवाज सुनी। रात में बच्ची के रोने के कारण पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को बदहवास हालत में पाया। जिस पर पुलिस पिता और उसकी बेटी को थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में लड़की ने पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

कमला नगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेई के मुताबिक, भोपाल नेहरू नगर का रहने वाला 50 वर्षीय एक व्यक्ति मजदूरी करता है। वह पिछले 15 साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है। उसके साथ एक नाबालिग दिव्यांग बेटी और एक छोटा बेटा रहता है। बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब लड़की घर में चीख-चिल्ला रही थी। लड़की की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को लड़की बदहवास हालत में मिली। जिसके बाद पुलिस बच्ची और पिता को थाने ले आईं। यहां पूछताछ में लड़की ने पिता द्वारा गलत काम किए जाने की बात बताई। 

पिता बेटी से करता था मारपीट

पीड़ित लड़की ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पिछले तीन महीने से लगातार पिता उसके साथ गलत काम कर रहा है। और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने पिता के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लड़की की मां से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। 

NCRB: बच्चों पर अपराध में एमपी अव्वल

मध्य प्रदेश नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में नंबर वन पर है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की साल 2021 की रिपोर्ट में देश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के 33036 तो मध्य प्रदेश में 3515 मामले दर्ज हुए। जबकि कुल ज्यादती के मामलों में 6462 एमपी में ही हुए। रिपोर्ट के मुताबिक हर तीन घंटे में एक बच्ची से दुष्कर्म हुआ। साल 2020 में भी यही स्थिति थी। तब 5598 दुष्कर्म के केस दर्ज हुए थे, इनमें 3259 नाबालिग बच्चियों के थे। साल 2020  में भी एमपी देश में नंबर वन था। 

पहले भी हो चुके ऐसे अपराध

केस 1- साल 2022 नवंबर में भोपाल में बेटी के लव-मैरिज से नाराज एक पिता ने अपनी बेटी से पहले रेप किया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।आरोपी पिता ने समसगढ़ के जंगल में घटना को अंजाम दिया। 

केस 2- पिछले साल 2022 में एमपी के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव की 13 वर्षीय बच्ची ने अपने पिता पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया था। पोरसा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया था।

केस 3-  एमपी के शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र एक 16 साल की बेटी के साथ 11 अप्रैल 2020 को घर में उसी के पिता ने दुष्कर्म किया था। आरोपी पिता पहले भी अपनी बेटी के साथ कई बार रेप कर चुका था। पीड़िता ने अपने भाई को पूरी घटना बताई थी। जिसके बाद भाई अपनी मौसी के साथ बहन को लेकर पुलिस थाने पहुंचा था और मामले में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में न्यायालय ने आरोपी पिता को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

मध्य प्रदेश: दिव्यांग नाबालिग बेटी से पिता ने की हैवानियत, मामला दर्ज
राजस्थान: रेप कर दलित विवाहिता को केमिकल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com