दुकान दिलाने का झांसा, लड्डू में नशे की दवा, फिर 4 दरिंदों ने… राष्ट्रीय खिलाड़ी का चौंकाने वाला आरोप!

दुकान दिलाने के बहाने बुजुर्ग व्यक्ति ने राष्ट्रीय खिलाड़ी को बुलाया, लड्डू में नशीली दवा देकर आश्रम में चार लोगों ने किया गैंगरेप, धमकी देकर बनाया वीडियो
सांकेतिक
सांकेतिक
Published on

कानपुर/यूपी — कानपुर के गोविंदनगर इलाके स्थित एक आश्रम में राष्ट्रीय स्तर की 30 वर्षीय पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। यह घटना कथित तौर पर 28 जनवरी को हुई थी, लेकिन मामला गुरुवार को एफआईआर दर्ज होने के बाद सामने आया।

पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच जारी है और घटना से जुड़ा एक वीडियो, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसकी भी पड़ताल की जा रही है।

क्या हैं आरोप?

पीड़िता ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे आश्रम के पास दुकान दिलाने का लालच दिया। 28 जनवरी को वह उसे एक घर ले गया, यह कहकर कि वहां कुछ प्रभावशाली लोगों से उसकी मुलाकात कराई जाएगी, जो दुकान के लिए मदद कर सकते हैं।

पीड़िता के अनुसार, वहां उसे एक लड्डू खिलाया गया जिसमें नशे की दवा मिली हुई थी, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद, उसने आरोप लगाया कि बुजुर्ग व्यक्ति, आश्रम के मुख्य पुजारी और दो अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने कथित तौर पर घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी।

गुरुवार को पीड़िता ने डीसीपी साउथ से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि वह हर मंगलवार गोविंदनगर मार्केट में फुटपाथ पर पुरानी कपड़ों की दुकान लगाती थी और एक पक्की दुकान की तलाश में थी, तभी आरोपी ने उसे झांसे में लिया।

पुलिस की कार्रवाई

एडीसीपी (साउथ) महेश कुमार ने बताया कि गोविंदनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुमार ने कहा, “एक वीडियो भी हमें सौंपा गया है। शनिवार को हमने उस आश्रम के कमरे का निरीक्षण किया, जो वीडियो में नजर आ रहा है। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं, आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आश्रम के पुजारी ने पुलिस को जानकारी दी कि घटना के समय वे प्रयागराज में कुंभ मेले में शामिल थे। “उन्होंने इस दावे के समर्थन में फोटो और वीडियो भी सौंपी हैं,” एक पुलिस अधिकारी ने बताया, जो जांच से जुड़े हैं।

पुलिस ने कहा कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है और आगे की प्रक्रिया जारी है।

(पीड़िता की पहचान सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार गोपनीय रखी गई है।)

सांकेतिक
दोनों हाथ नहीं, फिर भी पैरों से रच रहा कमाल! जयपुर के दलित बच्चे की संघर्ष कहानी पूरे राजस्थान को हिला रही है..
सांकेतिक
Remembering The Showman: साउथ बॉम्बे के इस रेस्त्रां में राज कपूर को पसंद था टेबल नंबर 4 जहां घंटों बैठकर बाबा साहब ने लिखा था भारतीय संविधान!
सांकेतिक
'जय भीम' और 'फ्री फिलिस्तीन' नारे लिखने के आरोप में मुस्लिम छात्र को कॉलेज ने निकाला लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने दी राहत, परीक्षा की अनुमति मिली

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com