अंडमान-निकोबार में सामुहिक बलात्कार के मामले में पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे पहले स्थानीय अदालत में जितेंद्र नारायण ने जमानत याचिका दाखिल की थी। यह याचिक खारिज होने के बाद पुलिस ने जितेंद्र नारायण को गिरफ्तार किया।
कुछ दिन पहले ही अंडमान की एक युवती ने जितेंद्र पर नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। मामले में शिकायत के बाद जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी, जिसमें युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच होनी थी।
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस मे छपी रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी को मिले सबूत और मुख्य गवाह के बयान नौकरी के नाम पर यौन शोषण की ओर इशारा करते हैं। जिसमें पूर्व में भी इस तरह से लोगों को नौकरियां दी गई हैं।
जमानत पर न्यायधीश ने जताई हैरानी
बृहस्पतिवार को हुई सुनवाई के दौरान जिला और सत्र न्यायधीश सुभाष कुमार ने कहा कि उचित और निष्पक्ष जांच के हित के लिए हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर पीड़िता के वकील फटिक चंद्र दास ने कहा कि जिला और सत्र न्यायधीश ने हैरानी जताई कि उन्हें जमानत किस आधार पर मिलनी चाहिए, क्योंकि मामले में दो अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी गई थी।
दो घंटे तक हुई सुनवाई
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, जमानत याचिका खारिज से होने से पहले दो घंटे से अधिक की लंबी सुनवाई हुई। जिसमें केंद्रशासित प्रशासन की ओर से पेश अभियोजक पर युवती की ओर से पेश वकील ने सबूतों से छेड़छाड़ और प्रमुख गवाहों को प्रभावित करने की आशंका जताई है।
वहीं इस गिरफ्तारी के बाद पूर्व सचिव में दावा किया है कि वह एक साजिश का शिकार हुए हैं। अस्पताल से बाहर आते वक्त मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से बात करुंगा, यह एक झूठ है मेरे खिलाफ यह एक साजिश है, मैं इसके बारे में सबकुछ बताऊंगा।
आपको बता दें कि, अंडमान की एक युवती ने अक्टूबर के दौरान एक एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसके अनुसार नौकरी का झांसा देकर पूर्व मुख्य सचिव ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि मुख्य सचिव ने उसे बताया कि पूरे अंडमान पर उसका नियंत्रण है और उसकी सरकारी नौकरी पक्की हो गई है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.