उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के थाना धौलाना में एक दलित किशोरी के साथ समुदाय विशेष के दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी जब परिवार वालों के साथ-साथ आसपास के लोगों को हुई, तो भारी संख्या में लोग थाना धौलाना पहुंच गये, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
एबीपी न्यूज के अनुसार, धौलाना थाना क्षेत्र के वाल्मीकि मोहल्ले की एक किशोरी घर के बाहर पास की ही परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी. इसी दौरान उसे समुदाय विशेष के दो युवक बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गये. आरोप है कि युवकों ने किशोरी को पहले नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद कस्बे में ही एक स्कूल के पीछे ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
होश आने पर युवती जब अपने घर पहुंची तो उसने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. इस घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और थाना धौलाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
इस मामले पर जानकारी देते हुए सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि देर शाम पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. सीओ ने बताया कि युवक और युवती की पहले से ही जान पहचान थी, लेकिन घटना के बाद किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस ने नामजद आरोपी नदीम को अपनी हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.