Bihar: ईंट भट्ठे पर काम करने वाली दलित नाबालिग के साथ रेप का प्रयास, पिता को बनाया बन्धक!

पीड़िता ने आरोपी के चंगुल से बचकर पुलिस से की शिकायत.
Stop Rape
Stop RapeGraphic- The Mooknayak

बिहार। वैशाली जिले में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली दलित किशोरी के साथ जबरन रेप करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि, आरोपी किशोरी से जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने पूरी घटना अपने पिता को बताई। पिता ने घटना का विरोध किया और पुलिस में शिकायत की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने किशोरी के पिता का अपरहण कर बन्धक बना लिया और पिटाई की। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।

घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) को होते ही वह थाने पर पहुंच गए। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने मामले की जांच की तो मामला सही निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रेप, अपरहण सहित पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला बिहार में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण पंचायत का है। यहां एक ईंट भट्ठे में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना को लेकर लावापुर नारायण पंचायत की मुखिया पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना की सूचना के बाद जिले के एसपी एवं एसडीपीओ आदि मौके पर पहुंचकर पूरे घटना की विस्तार से जांच किया। पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।

पीड़िता ने द मूकनायक को बताया, "लावापुर नारायण पंचायत की मुखिया सावित्री देवी के पति मिथिलेश राय के ईंट भट्ठा पर मेरा परिवार मजदूरी करता है। मुझपर मिथिलेश राय की बुरी नजर थी। वह मुझे गलत तरीके से छूता था। भट्ठा संचालक ने एक दिन मुझे घर से उठाकर एक कमरे में बंद कर दिया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया।"

किशोरी आगे बताती है, "यह उस दिन की घटना है, जब मैं अपनी चाची के साथ घर में सोई हुई थी। तब मिथिलेश राय आया और मुझे जबरन उठाकर ईंट भट्ठा चिमनी के कार्यालय में बंद कर दिया। इस दौरान उसने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी।"

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई. घटना के बाद लड़की किसी तरह से मौके से भाग गई। इस दौरान भट्ठा संचालक ने किशोरी के पिता को बन्धक बना लिया। पीड़िता अपने सहयोगियों के साथ महनार थाना पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद थाना की पुलिस सक्रिय हुई। महनार एसडीपीओ प्रीतिश कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ईंट भट्ठा कार्यालय आदि को सील कर दिया। घटना की सूचना के बाद एफएसएल और डीआईओ की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच किया। डीआईओ की टीम ने मौके से फोरेंसिक सबूत जुटाए।

घटना की सूचना मिलने के बाद जिला के एसएसपी हरीकिशोर राय भी महनार थाना पहुंचे। एसपी ने एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि अभिलंब आरोपित की गिरफ्तारी किया जाए। इस घटना में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आईपीसी की धारा- 376 (जबरन यौन सम्बन्ध बनाना), 365 (अपहरण करने या गलत तरीके से जानबूझकर व्यक्ति को कैद करना), 511 (आजीवन कारावास के लिए दंडनीय अपराध), पॉक्सो सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Stop Rape
उत्तर प्रदेश: दलित महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर की पिटाई, पीड़िता को ही नोटिस जारी
Stop Rape
उत्तर प्रदेश: 630 दिन से धरना 17 दिन से भूख हड़ताल, अब शिक्षक अभ्यर्थी करेंगे 'महा आंदोलन'
Stop Rape
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराबा.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com