राजस्थान: सामाजिक न्याय और अधिकारों के लिए करेंगे संघर्ष

भीम सेना का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जयपुर में सम्पन्न.
भीम सेना के सम्मेलन में बाबा साहब की पुष्पांजलि देते कार्यकर्ता।
भीम सेना के सम्मेलन में बाबा साहब की पुष्पांजलि देते कार्यकर्ता।

जयपुर। भीम सेना का प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन जयपुर के डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी भवन झालाना डूंगरी में आयोजित हुआ।

सम्मेलन में भीम सेना संस्थापक एवं मुख्य अतिथि एडवोकेट अनिल तिड़दिया ने कहा कि भीम सेना के सिपाही सामाजिक न्याय, संविधान, शिक्षा व राष्ट्रहित के लिए काम कर रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारों के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं।

तिड़दिया ने कहा कि हमें शोषितों, वंचितों के हक और अधिकारों के लिए लड़ना होगा। राष्ट्रहित में संविधान बचाने के लिए संघर्ष भी करेंगे। भीम सेना को अब राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारणी का विस्तार करने की जरूरत है।

अध्यक्षता कर रहे भीम सेना प्रदेशाध्यक्ष रविकुमार मेघवाल ने कहा कि इन दिनों राजस्थान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मुस्लिम और पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।

भीम सेना
भीम सेना

राजस्थान में एससी/एसटी के लोगों को कहीं मूछ रखने पर मारा तो, कहीं घोड़ी चढ़ने पर जमकर बवाल काटा। मासूम के मटकी से पानी पीने तक पर जातिवादी मानसिकता के लोगों ने हत्या तक कर दी। ऐसे पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भीम सेना ने जमीनी स्तर पर संवैधानिक लड़ाई लड़ी है। आगे भी भीम सेना राजस्थान में शोषित और वंचितों के हक और अधिकारों के लिए जमीनी स्तर पर काम करती रहेगी।

राजस्थान प्रदेश प्रभारी मोती मेघवाल तंवरा,प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद बैरैर, प्रदेश महासचिव शेर सिंह व हरीश कुमार कुंद्रा ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

इससे पूर्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प हार पहना पुष्पांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन में आये कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बाबासाहेब को पुष्प अर्पित किए। इसके बाद संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए अलवर के हरीश कुमार कुन्द्रा को भीम सेना का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत कर राष्ट्रीय कार्यकारणी का विस्तार किया गया। सीकर के रूपेन्द्र सिंह बोची को जिला उपाध्यक्ष सीकर, गंगाराम को जिला महासचिव व ईश्वर मेघवाल को ब्लॉक उपाध्यक्ष, रमेश कुमार को बगरु ब्लॉक अध्यक्ष, एडवोकेट राजाराम को विधिक सलाहकार अलवर की जिम्मेदारी दी गई, नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों का उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों ने माला पहना कर व संविधान की उद्देशिका भेंट करके सम्मान किया। भीम सेना के एक दिवसीय सम्मेलन में

अलवर जिलाध्यक्ष कमलसिंह, सीकर जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह, एडवोकेट राजाराम, आकाश सिंह कोटपूतली, सोनू मेहरा, एडवोकेट नवल सिंह, रोहित, विकास कुमार, मोहित बसवाल, हेमसिंह कटारिया, दयानन्द फांसल, संदीप लोंगवाल, अजय कुमार (हुड्डा) गिरीश, शुभम नागर, कुलदीप कुंडारिया, राजकुमार, नरेन्द्र नागर, राकेश, बलवन्त सिंह, मुकेश पाटन, राजाबाबु रैगर, इब्राहिम खाँ, रामकेश भारती, जितेन्द्र डीगवाल, राकेश बैरवा, प्रकाशचंद रैगर, राजू मेघवाल, मदन मेघवाल, घनश्याम वर्मा,अतरसिंह, पूनम बिदियाद, सुखराम मेघवाल, ईश्वर मेघवाल, गजेन्द्र मेघवाल, राजेश कटारिया, रूपेन्द्र सिंह बोची, सुरेश मेघवाल, कैलाशचन्द सालवी, परमजीत सिंह, एड. संजू वर्मा, लोकेश खोलिया, एड. दीपक बाडोतिया, योगेश कुमार बाडोतिया, सन्नी सिंह, अभिषेक, ओमप्रकाश, बजरंग मेघवाल, रमेश बुनकर के सैंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बसपा का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजित

राजस्थान के गंगापुर सिटी में भीम सेना व आजाद समाज पार्टी के सामाजिक न्याय सम्मेलन के बाद अब बहुजन समाज पार्टी का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।

फल सब्जी मंडी में आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को सबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा राजस्थान में हमारे समाज पर ज्यादतियां हो रही है। इन ज्यादतियों पर किसी भी पार्टी के सांसद या विधायक ने आवाज नहीं उठाई। ऐसे में अब सम्भलने की जरूरत है। अब वोट भी हमारा होगा और राज भी हमारा होगा। उन्होंने कहा कि

जो लोग तुम्हारी तरक्की नहीं चाहते उन्हें सत्ता से हटाना होगा। इसके लिए हमें किसी से झगड़ने की जरूरत नहीं है। संविधान ने हमे वोट का अधिकार दिया है। अब हमे अपने वोट की ताकत पहचानना होगा।

बसपा के कार्यकम में मौजूद कार्यकर्ता
बसपा के कार्यकम में मौजूद कार्यकर्ता

बसपा के राजस्थान यूथ कोऑर्डिनेटर डॉ. देशराज सक्करवाल ने कहा कि युवा कार्यकर्ता संगठन के लिए समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता आज भी बसपा पर भरोसा करती है।

सक्करवाल ने कहा इस बार बसपा बाहरी लोगों की बजाय स्थानीय कार्यकर्ता को आगे लाएगी।

सम्मेलन को बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह, प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम शीला, प्रदेश महासचिव मोहन सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेश महासचिव राहुल, ओपी बैरवा, प्रदेश प्रभारी पंकज मीणा ने भी विचार रखे।

आपको बता दें कि 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में गंगासपुर सिटी विधानसभा क्षेत्र से बसपा से चुनाव लड़के रामकेश मीणा विधायक बने थे। बाद में विधायक मीणा सहित बसपा से जीत कर आये अन्य विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। ऐसे में इस बार सांसद रामजी गौतम ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जो भागे हुए विधायक हैं उनको किसी भी स्तर पर टिकट नहीं दिया जाएगा।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com