बाल अधिकारों का हनन करने वालों के ख़िलाफ़ होगी सख़्त कार्यवाही : नागा

राजस्थान बाल आयोग के सदस्य नागा एवं विशेषज्ञ दल सदस्य उदयपुर आए, 7 बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू
उदयपुर विजिट के दौरान बाल आयोग के सदस्य।
उदयपुर विजिट के दौरान बाल आयोग के सदस्य।

उदयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने कहा कि बालश्रम, बाल विवाह की रोकथाम के लिए उदयपुर ज़िला प्रशासन एवं स्थानीय संगठन अच्छा प्रयास कर रहे है। हमें नियमित एवं सतत् प्रयास करना होगा तभी बाल मित्र राजस्थान का सपना साकार होगा। बाल अधिकारों के हनन करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही हो आयोग इस पर भी निगरानी कर रहा है। नागा ने उक्त विचार मंगलवार को उदयपुर जिले की एक दिवसीय विज़िट के दौरान राजकीय बाल गृह में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए l

इस अवसर पर उनके साथ बाल अधिकार विशेषज्ञ एवं आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या, बालश्रम की रोकथाम के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य भोजराज सिंह पदमपुरा, बाल कल्याण समिति एवं ज़िला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे l

डॉ. पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान बालश्रम की जानकारी मिलने पर आयोग सदस्य एवं दल शहर के बोहरा गणेश मंदिर एवं प्रताप नगर पुलिस थाना क्षेत्र से कुल 7 बच्चों को बालश्रम से रेस्क्यू करवाने के साथ किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की गई l

बालश्रम की रोकथाम के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य भोजराज सिंह पदमपुरा ने बैठक में दक्षिण राजस्थान के बालश्रम मामलों से आयोग को अवगत करवाते हुए रेस्क्यू के साथ पुनर्वास पर ध्यान देने का सुझाव दिया l

बाल कल्याण समिति उदयपुर के नवनियुक्त सदस्यों, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता उदयपुर द्वारा आयोग सदस्य एवं दल का स्वागत कर उदयपुर जिले की स्थिति से अवगत करवाया गया l

आयोग सदस्य द्वारा बैठक के बाद जिले में संचालित बाल गृह, बालिका गृह एवं शिशु गृह का निरीक्षण कर बाल मित्र पुलिस थाना का अवलोकन कर सिरोही प्रस्थान किया।

समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com