राजस्थान: गंगापुर सिटी में सामाजिक न्याय सम्मेलन, चंद्रशेखर आजाद सहित ये शख़्सियतें हुईं शामिल

सामाजिक न्याय सम्मेलन में जुटे लोग
सामाजिक न्याय सम्मेलन में जुटे लोगफोटो: अब्दुल माहिर

आजाद का सम्बोधन समाप्त

कार्यक्रम में अपने सम्बोधन को समाप्त करते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा "आपके इस प्यार का बदला खून के एक-एक कतरे से देगा आपका भाई।"

अमीरों के कुत्ते AC में सोते हैं, मेरे लोगों के तन पर कपड़े नहीं— चंद्रशेखर आजाद रावण

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, भारत का संविधान अंतिम व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान की गारंटी देता है। लेकिन यह (सत्तारूढ़ दल) आप से झूठ बोलते हैं कि हम दे रहे हैं। अमीरों के कुत्ते AC में सोते हैं, लेकिन मेरे लोगों के तन पर कपड़े नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, "निकाल लाया हूँ परिंदों को पिंजरो से, अब बस परिंदों के दिमाग से पिंजरा निकालना बाकी है। जब वोट देकर आप उनकी सरकार बना सकते हो तो अपने वोट से अपनी सरकार भी बना सकते हो। संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है तो जमीन पर भी बराबरी का अधिकार मिले।"

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी अध्यक्षफोटो- अब्दुल माहिर

वोट आपका है, अपनी ताकत को पहचानो— चंद्रशेखर आजाद रावण

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद रावण ने कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, वायु और युवा को कभी कोई कैद नहीं किया जा सकता। आप तो उस समाज के युवा हो जो इस देश मे अब आजादी चाहता है। मांगने से आपका सीएम नही बनेगा। वोट आपका है, अपनी ताकत को पहचानो। आपका राज कुछ दिन बाद आएगा।

चंद्रशेखर ने आगे कहा, भारत 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ, लेकिन बहुजनों को आजादी मिली तब मिली जब 26 जनवरी 1950 को बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान लागू हुआ। उन्होंने पहले वोट का अधिकार दिलाया। बाबा साहब ने तय किया कि अंतिम व्यक्ति को भी वोट का अधिकार मिले। उन्होंने नारा दिया कि मैंने आज रानी का पेट चीर दिया।

चंद्रशेखर आजाद ने गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर राजनैतिक पार्टियों पर हमला बोला
चंद्रशेखर आजाद ने गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर राजनैतिक पार्टियों पर हमला बोला

राजस्थान सामंत राज का गढ़ है— सत्यपाल चौधरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यपाल चौधरी ने कहा, एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यकों की आवाजों को उठाते रहेंगे। सच तो यह है इस देश मे गणतंत्रता की लड़ाई रही है। राजस्थान सामंत राज का गढ़ है। यह गढ़ हमारे पूर्वजो की पीठ पर पत्थर रख कर बनाये गए। जैसे-जैसे पार्टी की ताकत बढ़ रही है यहां जातीय दंगे करवाने की साजिश हो रही है। आपको सतर्क रहना होगा। एससी, ओबीसी में दरार पैदा की जा सकती है। राजस्थान से ही क्रांति की शुरुआत होगी।

सत्यपाल चौधरी
सत्यपाल चौधरी

सभा स्थल पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण सामाजिक न्याय सम्मेलन के आयोजन कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं।

भीम आर्मी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमित सहगल कर रहे सभा को सम्बोधित

राज्य सरकार पर बहुजनों और मुसलमानों के साथ दोहरे व्यवहार का लगाया आरोप। वक्ताओं ने अब तक ओमप्रकाश रैगर, कार्तिक भील, नासिर - जुनैद सहित महिला अत्याचार के मामले उठाए।

आजाद समाज पार्टी के बैनर तले बहुजन संगठनों के सहयोग से होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन

महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह के बीच राजस्थान के गंगापुर सिटी में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के बैनर तले भीम आर्मी सहित अन्य बहुजन संगठनों के सहयोग से सामाजिक न्याय सम्मेलन होगा। 

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का प्रदेश में यह तीसरा बड़ा सामाजिक न्याय सम्मेलन है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जनसम्पर्क में जुटे हैं। 

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com