फॉलोअपः देह व्यापार में लिप्त किशोरियों की पहचान के लिए ऑपरेशन ‘रोशनी’

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा लोगों को ऑपरेशन रोशनी के बारे में बताते हुए [फोटो- अब्दुल माहिर, द मूकनायक]
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा लोगों को ऑपरेशन रोशनी के बारे में बताते हुए [फोटो- अब्दुल माहिर, द मूकनायक]

एनजीओ के माध्यम से रेड लाइट एरिया के घर-घर होगा सर्वे, बच्चियों का होगा पुनर्वास

जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में गत दिनों पर्यटन के लिए आई राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित बिनोवा बस्ती का औचक निरीक्षण कर नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाया था। शर्मा ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्टाम्प पेपर पर लड़कियों की खरीद-फरोख्त के भीलवाड़ा प्रकरण से भी तार जुड़े होने की आशंका जताई थी। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को बस्ती का सर्वे करवा कर यहां रह रही संदिग्ध बच्चियों का डीएनए टेस्ट कराने की सलाह भी दी थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग के दौरे को लेकर द मूकनायक ने भी खबर प्रकाशित कर बिनोवा बस्ती में देह व्यापार से आजीविका चलाने वाले परिवारों के सामाजिक उत्थान को लेकर सरकारी अनदेखी को उजागर किया था। द मूकनायक में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन शुक्रवार को आलाकमान सहित बिनोवा बस्ती पहुंचा। यहां देह व्यापार से जुड़े लोगों के लिए 'ऑपरेशन रोशनी' के तहत असामाजिक कार्यों में लिप्त बिनोबा बस्ती के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।

सामाजिक उत्थान कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों, एनजीओ एवं बिनोवा बस्ती के लोगों के साथ शुक्रवार को बस्ती के गणेश मन्दिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज की मुख्य धारा से वंचित परिवारों के साथ संवाद किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने कहा कि जिला प्रशासन बस्ती का शुभचिन्तक है। बस्ती के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण प्रयासरत है। इस कार्य के लिए आप सब लोगों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमें सभी को जीने का स्वतंत्र अधिकार है। आप भी समाज के एक अभिन्न हिस्सा हो। अपने जीवन को सम्मानजनक स्थिति से जीने के लिए सबको समाज की मुख्यधारा में लौटना पड़ेगा। उन्होने कहा कि सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाओं के लिए बस्ती के लोग पात्रता रखते हैं, उन्हें इन योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का कार्य जिला प्रशासन करेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा  स्कूल के विद्यार्थियों से बात करते हुए [फोटो- अब्दुल माहिर, द मूकनायक]
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा स्कूल के विद्यार्थियों से बात करते हुए [फोटो- अब्दुल माहिर, द मूकनायक]

शिक्षा ही सुधार का एक मात्र विकल्प

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने कहा कि, शिक्षा ही मात्र एक विकल्प है, जिससे जीवन को सुधारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बस्ती की कोई भी समस्या हो तो प्रशासन को अवगत करवाएं। जिससे समस्याओं का उचित समाधान समय पर किया जा सके। उन्होंने बस्ती के लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ है, जो लोग समाज की मुख्य धारा में आना चाहते हैं उनकी जो भी समस्या है वो अवगत करवाएं। उन्होंने बस्ती के लोगों से जिला प्रशासन एवं एनजीओ द्वारा करवाए जा रहे सर्वे में पूर्ण ईमानदारी से सहयोग करने की अपील की।

पहली बार दिखाई हमदर्दी

बिनोवा बस्ती में प्रशासनिक अमले की मौजूदगी शुक्रवार को जिले भर में चर्चा का विषय रही। पुलिस व प्रशासन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पहली बार बस्ती में देखे गए। यह अधिकारी अब तक हासिए पर रहे बस्ती के लोगों के विकास का भरोसा दिलाते नजर आए। यह सब देख कर लोग बोले यहां बस दबाव में दिखावा किया जा रहा है। कुछ दिन बाद अधिकारी व कर्मचारी बस्ती को फिर अपने हाल पर छोड़ कर निकल जाएंगे। यहां बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य ने विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाएं, पेंशन व अनुजा निगम से संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, बस्ती के लोग जो इन योजनाओं में पात्रता रखते हैं वे आवेदन करें। सभी योजनाओं में बस्ती से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसी तरह नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना ने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बस्ती में साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं के बारे में लोगों से जानकारी ली। जिला रोजगार अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रत्येक महीने की 9 तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के बारे में जानकारी देकर इनके माध्यम से बस्ती के लोगों को लाभ लेने की अपील की। इससे पहले यहां के लोगों से इस तरह की अपील पहले कभी नहीं की गई।

सवाईमाधोपुर, बिनोवा बस्ती के सरकारी प्राथमिक स्कूल में मध्यांतर भोजन का स्वाद चखते अधिकारी [फोटो- अब्दुल माहिर, द मूकनायक]
सवाईमाधोपुर, बिनोवा बस्ती के सरकारी प्राथमिक स्कूल में मध्यांतर भोजन का स्वाद चखते अधिकारी [फोटो- अब्दुल माहिर, द मूकनायक]

स्कूल में अधिकारियों ने पहली बार चखा मिड डे मील

यहां बिनोबा बस्ती के बीच एक सरकारी स्कूल भी चलता है, लेकिन यहां शिक्षा की व्यवस्था व गुणवत्ता किसी से छिपी नहीं है। सरकारी अमले की उपस्थित के कारण शुक्रवार को मिड डे मील में स्वादिष्ट भोजन बनाया गया। एडीएम व एएसपी ने भी स्कूल में बनने वाले मध्यांतर भोजन का स्वाद चखा। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली ने शिक्षा विभाग से संबंधित छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बस्ती के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी की बात सामने आई तो हाथों-हाथ एवं बस्ती में चलने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई। यह देख बस्ती के लोग भी अचंभित हुए। साथ ही उन्होंने ड्रॉपआउट बच्चों का सर्वे करवाने के लिए संबंधित अध्यापकों को निर्देशित किया।

यह भी रहे मौजूद

बिनोवा बस्ती में ऑपरेशन रोशनी के तहत आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ लोक अभियोजक पोक्सो अनिल जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, कोतवाली थानाधिकारी चन्द्रभान, पथिक लोक सेवा समिति संस्थापक व सचिव मुकेश सीट व अन्य एनजीओ के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।

बिनोवा के अलावा दो और बस्तियों में भी होगा सर्वे

पथिक लोक सेवा समिति संस्थापक मुकेश सीट ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय की बिनोवा बस्ती सहित पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा मुख्यालय व ग्राम पंचायत भगवतगढ़ में भी मिशन रोशनी सामाजिक उत्थान के तहत शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बैठक आयोजित कर लोगों से समझाइश की। तीनों बस्तियों में पथिक लोक सेवा समिति सर्वे का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इन बस्तियों में देह व्यापार से जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com