राजस्थान: सवाईमाधोपुर विधानसभा के मुस्लिम कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, हमलावरों के समर्थन में धरने पर बैठे बीजेपी प्रत्याशी!

कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के बाद कार के टूटे शीशे
कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के बाद कार के टूटे शीशे

दिल्ली। देश के अलग-अगल हिस्सों से पिछले 24 घंटों में दलित, मुस्लिम व महिला उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई है। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक मुस्लिम विधानसभा प्रत्याशी पर हमला हुआ। पुलिस ने बीजेपी समर्थक आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इसी प्रकार डीडवाना कस्बे से एक दलित महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है।

सवाई माधोपुर से विधायक और वर्तमान में फिर से कांग्रेस के प्रत्याशी दानिश अबरार एवं उनके परिवार पर हमला हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमले के आरोप में पुलिस ने सांसद और भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा के कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया तो किरोड़ी लाल और पार्टी के कुछ लोग देर रात तक थाने पर जमा रहे और अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि दानिश अबरार के खुद के गुंडे ने उन पर हमला किया है। वे अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए प्रयास करते रहे। पुलिस अधिकारी उनसे समझाइश करते रहे, लेकिन वह नहीं माने।

राजस्थान के डीडवाना जिला मुख्यालय के एक थाना इलाके में रहने वाली दलित महिला के साथ सामुहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना 22 अगस्त की बताई गई है। आरोपियों ने रुपए उधार देने के बहाने झांसा देकर बारी बारी बलात्कार किया। घटना के बाद पीडि़ता ने डीडवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि शेष दो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार एक 32 वर्षीय दलित महिला को पैसों की जरूरत थी। इस बात का पता चलने पर आरोपी किशोर माली ने उधार रुपए देने का लालच देकर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी किशोर ने महिला के मोबाइल नंबर अन्य लोगों को भी दे दिए। जिन्होंने भी महिला को रुपए देने का झांसा देकर निजी होटल में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। इस तरह महिला के साथ करीब पांच युवकों ने अलग-अलग बलात्कार किया। आरोपियों की हरकतों से परेशान पीडि़ता ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में किशोर माली, रामदेव थालोड़ और तेजपाल नामक युवको को हिरसात में ले लिया है। शेष दो अरोपियों की तलाश कर रही है।

शिक्षक ने किया छात्रा का अपहरण

जालौर जिले के भीनमाल में एक शिक्षक पर छात्रा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक मंगलाराम विश्नोई भीनमाल के एक सरकारी शिक्षक स्कूल में कार्यरत है। आरोप है कि वह यहां पढने वाली नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी शिक्षक बाड़मेर जिले से दस्तयाब कर लिया। परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला हुआ दर्ज किया गया है।

लापता युवती का शव चंबल नदी किनारे जंगल में मिला

बूंदी जिले के कापरेन थाना इलाके के खेड़ली बंधा गांव से लापता 19 वर्षीय युवती का शव चम्बल नदी किनारे घने जंगल में मिला है। जंगल में शव मिलने सूचना पर कापरेन पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में कर शव अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मृतक युवती दो दिन पूर्व बिना बताए घर से निकल गई थी। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस पर कापरेन पुलिस थाने में गुमशूदगी दर्ज कराई गई। दिन के समय बकरियां चराने गाए लोगों को चम्बल नदी किनारे जंगल में युवती का शव नजर आया। पुलिस के अुनसार युवती के शव के पास काटनाशक दवा की खाली शीशी मिली है। ऐसे में आत्महत्या की बात से भी इनकार नहीं कर सकते। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

आखिर पिता ने ही कर दी बेटी की हत्या?

कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में एक पिता पर अपने ही कलेजे के टुकड़े (बेटी) की हत्या का आरोप लगा है। बेटी की मौत के बाद आरोपी पिता ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस के अनुसार पिता ने अपनी झूंठी शान की खातिर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पिता की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के लड़के के साथ बेटी के भाग जाने पर यह कदम उठाया है।

जानकारी के अनुसार मैसूर के एचडी कोटे की रहने वाली पल्लवी की हत्या बैंगलुरु के करप्पाना अग्रहारा में की गई है। मृतका यहां अपने प्रेमी के साथ रहती थी। किसान गणेश और शरदम्मा की बेटी पल्लवी अपने घर के पास एक कॉलेज में पीयूसी की पढ़ाई कर रही थी। उसी कॉलेज के एक युवक दोस्ती के बाद प्यार हो गया। बेटी के प्यार के बारे में पिता को पता चला तो उसने बेटी को चेताया था, लेकिन प्यार में पागल बेटी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर भाग गई। कुछ बाद रिश्तेदारों की मदद से पिता ने बेटी को खोज लिया। फिर बेटी की पढ़ाई बंद कर दी गई। साथ ही परप्पन अग्रहारा मे अपने रिश्तेदार के घर पर रखा। इसके बाद ही पल्लवी ने प्रेमी से संपर्क किया और 14 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार के घर से लापता हो गई। इस मामले की जानकारी होने पर गणेश दंपती ने 17 अक्टूबर को परप्पाना अग्रहारा पुलिस थाने में गुमशूदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर दो दिनों में ही बेटी को ढूंढ कर मा-बाप को सौंप दिया। पुलिस को आशंका है कि यह बात पिता को नागवार गुजरी और उसने अपनी इज्जत की खातिर बेटी की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयाय का मामला दर्ज कराया गया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com