राजस्थानः बेटे की अस्थि विसर्जन कर गांव लौटे आदिवासी परिवार का रास्ता रोका

बेटे की अस्थि विसर्जन कर गांव लौटे आदिवासी परिवार का रास्ता रोका
बेटे की अस्थि विसर्जन कर गांव लौटे आदिवासी परिवार का रास्ता रोका
Published on

राजस्थान के सवाईमाधोपुर की घटना, हत्या का आरोप वापस लेने का बना रहे दबाव।

रिपोर्ट- अब्दुल माहिर

सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के निवाड़ी गांव में पुत्र की अस्थि विसर्जन कर घर लौटे आदिवासी परिवार को गांव में घुसने से रोक दिया गया। युवक की हाल में हत्या की गई है। आरोपी राजपूत समाज से हैं। घटना शनिवार रात 9 बजे की बताई गई है। सूचना पर देर रात मलारना डूंगर थाना पुलिस निवाड़ी गांव पहुंची तो आरोपी भाग गए। इसके बाद आदिवासी परिवार गंगा जल का कलश लेकर गांव के मंदिर तक पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, निवाड़ी गांव निवासी रिंकू मीना की 2 अगस्त 2022 की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने गांव के ही अजय सिंह राजपूत को आरोपी बनाया था। आरोपी का परिवार पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। प्रकरण के अनुसार रिंकू मीना जयपुर में रहकर मजदूरी करता था। गांव का ही अजय सिंह अपने मित्र रोहित के साथ रिंकू के कमरे पर गया था। आरोप है, रोहित ने रिंकू को गोली मार दी। जिससे रिंकू की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई भरतलाल मीणा की रिपोर्ट पर जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने अजय सिंह व रोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इस बात से निवाड़ी गांव में आरोपी का परिवार पीड़ित परिवार से खफा है।

दहशत में परिवार, पुलिस से लगाई गुहार

मृतक रिंकू का परिवार दहशत में है। परिवार के लोग मलारना डूंगर पुलिस थाने पहुंचे। जहां शनिवार रात की घटना को लेकर लिखित शिकायत देते हुए परिवार की सुरक्षा के साथ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कीे है। पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले जांच करना मुनासिब समझा। पूरे मामले की जांच थाने के अधीन मलारना स्टेशन पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामचरण बिधूड़ी को दी है।

यह है आरोप-

पीडि़त मीठा लाल मीना ने तहरीर में बताया कि, मेरा परिवार गत शनिवार की रात 9 बजे गंगाजी से आए। परिवार के लोग गांव के बाहर मंदिर जा रहे थे। तब विशाल सिंह पुत्र पूरण सिंह राजपूत, पूरण सिंह पुत्र माधोसिंह राजपूत व किरण देवी पत्नी पूरण सिंह राजपूत ने रास्ता रोक लिया। कहने लगे तुमने हमारे बच्चे का नाम मर्डर में क्यों लिखवाया है। आरोपी उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक को तो मार दिया। अब तुम्हारे सारे परिवार को भी मार कर रहेंगे। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है।

जांच अधिकारी कांस्टेबल रामचरण ने कहा, "मामले की जांच मेरे पास है। पीड़ितों के गांव जा रहा हूं। जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com