महाराष्ट्र में महायुति की जीत में योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का बड़ा योगदान: रामदास आठवले

आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि यूपी में बसपा काफी कमजोर हो गई है। जिस तरह कांशीराम ने बसपा को यूपी में मजबूती से स्थापित किया, उसी तरह वह भी अपनी पार्टी को मजबूती देंगे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले
केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले
Published on

लखनऊ। केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का बड़ा योगदान है। केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि यूपी में बसपा काफी कमजोर हो गई है। जिस तरह कांशीराम ने बसपा को यूपी में मजबूती से स्थापित किया, उसी तरह वह भी अपनी पार्टी को मजबूती देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे से महाराष्ट्र चुनाव में फायदा होने की बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अब यूपी में भाजपा गठबंधन में आना चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह नारा मुस्लिम विरोधी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में विकास के ढेर सारे काम कराएं हैं और कानून व्यवस्था चुस्त रखी है। आठवले ने कहा कि हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके मित्र हैं, लेकिन संविधान खतरे में वाला उनका मुद्दा नहीं चला। रामदास ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोगों को केवल गुमराह कर रहे हैं। जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो ईवीएम का मुद्दा नहीं उठाती है, जब हारती है तो इस पर सवाल करती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। पिछली बार उन्होंने सीएम पद का त्याग किया और उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार कर लिया।

आठवले ने कहा मायावती का आधार कम होता जा रहा है। दलित मूवमेंट को आगे बढ़ने के लिए हमारी पार्टी काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी। मंत्री ने कहा कि खड़गे, राहुल संसद के कामकाज में व्यवधान डाल रहे हैंं, वो कहते थे कि मोदी सरकार बनी तो सबको जेल भेज देंगे, मोदी सरकार तो बन गई, लेकिन कोई जेल में नहीं गया, बल्कि ये लोग वेल में आते है। उन्होंने दावा किया कि रिपब्लिकन पार्टी यूपी के सभी जिलों में संगठन खड़ा करेगी।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले
यूपी: उपचुनाव में भाजपा और रालोद के 7 सदस्यों ने विधानसभा में ली शपथ, पीएम मोदी-योगी के नेतृत्व पर जताई निष्ठा
केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिए संभल में शांति और सद्भाव बनाए रखने के निर्देश
केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई के प्रमुख रामदास आठवले
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन नौकरी व रोजगार की मांग को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com