तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, पलटू राम की गाड़ी छूटने वाली है: तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और जो सपना ललन सिंह ने पाल रखा है, वह बहुत जल्दी फेल होने वाला है।
तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
Published on

पटना। 'तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, सपना देखते रहें', केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस बयान पर लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया। तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गाड़ी बहुत जल्दी छूटने वाली है। उनके कहने से कुछ नहीं होता है।

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि यह मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और जो सपना ललन सिंह ने पाल रखा है, वह बहुत जल्दी फेल होने वाला है। तेज प्रताप यादव ने ललन सिंह के बयान को नकारते हुए यह स्पष्ट किया कि बिहार की जनता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।

दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार सरकार को लगातार घेर रहे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्राइम बुलेटिन पोस्ट कर रहे हैं। इसी पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि तेजस्वी यादव को अपराध की परिभाषा नहीं पता है।

उन्होंने कहा था कि सिर्फ आंकड़े जारी करने से हकीकत नहीं बदलती। तेजस्वी को अपने पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए, तब कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी। कितना अपराध होता था, कितना अपहरण होता था, अपहरण का उद्योग चलता था। फिरौती कहां वसूली जाती थी, ये सब जगजाहिर है। आंकड़े जारी करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता।

उन्होंने आगे कहा था कि तेजस्वी यादव ज्ञान प्राप्त कर लें। उनको ज्ञान नहीं है, अनुभव की कमी है, अनुभव ले लें, मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला, वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, सपना देखते रहें।

(With inputs from IANS)

तेज प्रताप यादव
दिल्ली चुनाव पर मायावती के आरोपों का संदीप दीक्षित ने दिया जवाब, कहा - 'उन्हें जमीनी हकीकत नहीं पता'
तेज प्रताप यादव
बिहार के सासाराम में छात्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
तेज प्रताप यादव
भाजपा की 'बी' टीम हैं मायावती: उदित राज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com