शिबू सोरेन के निधन पर शोक में डूबा झारखंड, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

झारखंड के राजनीतिक इतिहास के स्तंभ और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
शिबू सोरेन
शिबू सोरेन
Published on

रांची। झारखंड आंदोलन के पुरोधा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन के गहरे शोक में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा का यह सत्र 7 अगस्त तक चलने वाला था।

सोमवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने दुख के साथ शिबू सोरेन के निधन की सूचना दी। उन्होंने कहा, “आज का यह दिन झारखंड की राजनीति और समाज के लिए अत्यंत दुखद है। दिशोम गुरु हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण वंचितों, आदिवासियों और झारखंड की पहचान के लिए समर्पित किया। झारखंड को अंधकार से उजाले की ओर ले जाने वाले इस महान योद्धा का जाना केवल इस राज्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए अपूरणीय क्षति है।”

विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद पूरे सदन में कुछ देर के लिए मौन छा गया। फिर विधायकों ने खड़े होकर ‘वीर शिबू सोरेन अमर रहें’, ‘दिशोम गुरु अमर रहे’ के नारों के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी दलों के नेताओं ने शिबू सोरेन के राजनीतिक जीवन, आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान और झारखंड आंदोलन में उनकी केंद्रीय भूमिका को याद किया।

झारखंड सरकार के मंत्रियों, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी और सदन में उपस्थित सभी विधायकों ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी। शिबू सोरेन तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे, कई बार सांसद और केंद्र में मंत्री भी रहे। 81 वर्षीय सोरेन का निधन नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सोमवार की सुबह हुआ। बीते 18 जून को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। कुछ वर्षों पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी।

शिबू सोरेन
दिशोम गुरु नहीं रहे: शिबू सोरेन के निधन से झारखंड की राजनीति में गूंजा सन्नाटा, हेमंत बोले- आज मैं शून्य हो गया
शिबू सोरेन
समावेशी फिल्म नीति को लेकर पहले Kerala Film Conclave में SC और महिला फिल्ममेकर्स के लिए दिग्गज फिल्म निर्माता ने कह डाली ऐसी बात, मचा बवाल!
शिबू सोरेन
राजस्थान: SMS Hospital के नर्सिंग विभाग में 'मीणा' कार्मिकों की संख्या सीमित करने की डिमांड पर अजाक ने जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com